Giridih:वाराणसी रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन के पेंट्रो में लगी आग, इमरजेंसी ब्रेक, मची अफरा तफरी
गिरिडीह: हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन के पास सरिया में तेज रफ्तार से दौड़ रही वाराणसी रांची वंदे भारत ट्रेन के इंजन में विस्फोट के साथ उसके पेंट्रो में आग लग गई। इस बात का आभास होते ही ट्रेन के चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। ट्रेन के अचानक रुकते ही यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।जानकारी मिलते ही स्टेशन के अधिकारी, आरपीएफ स्टाफ और संबंधित विभाग के कर्मचारी पहुंचे। राहत और बचाव टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
घटना के वक्त मूसलाधार बारिश हो रही थी और अफरा तफरी मचते ही ट्रेन से उतरकर एक जगह भीड़ में पता लगाने की कोशिश करते रहे कि आखिर क्या हुआ है।
स्टेशन अधीक्षक एसएन भट्टाचार्य ने जानकारी दी कि ट्रेन को तत्काल ठीक कर गोमो स्टेशन भेजा गया है, जहां इंजीनियर्स की टीम से पूरी तरह जांच कर ठीक किया जाएगा।
- Advertisement -