---Advertisement---

गिरिडीह: दीवार गिरने से पिता पुत्र दबे, पुत्र की मौत, पिता गंभीर

On: June 2, 2025 4:31 AM
---Advertisement---

गिरिडीह:पचंबा थाना क्षेत्र के कोल्हारिया गांव में कच्ची मिट्टी के घर की दीवार गिर गई जिसमें पिता पुत्र दब गए। पुत्र की मौत हो गई है जबकि पिता गंभीर रूप से घायल है। घटना रविवार रात की बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायल पिता को बेहतर इलाज के लिए धनबाद भेज दिया गया है।

बताया जा रहा है कि कोल्हारिया निवासी जगदीश कोल्ह अपने बेटे आयुष कुमार के साथ घर से बाहर निकल रहे थे. अचानक उनके कच्चे घर की मिट्टी की दीवार भरभरा कर गिर गयी. इसमें दोनों उसके के नीचे दब गये।

स्थानीय लोगों के मुताबिक तेज आवाज और शोरगुल के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मलबा हटाकर दोनों को बाहर निकाला।इसके बाद तुरंत एंबुलेंस की सहायता से दोनों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मासूम आयुष को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायल जगदीश कोल्ह की स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें धनबाद रेफर कर दिया गया. इस हादसे के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गयी.

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now