गढ़वा: विदित हो कि गढ़वा के विकास के लिए एक लंबी कार्य योजना के तहत पूर्व मंत्री माननीय गिरिनाथ सिंह जी का परिवर्तन यात्रा प्रारंभ है। यात्रा के दौरान मिल रहे लोगों के परस्पर सहयोग और संवाद के आधार पर उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर पूरा गढ़वा जल, जंगल और जमीन जैसे अनिवार्य मुद्दे पर अपनी समस्याओं के समाधान न होने पर आंसू बहा रहा है।

सरकार द्वारा लागू की गई सभी योजनाएं अधिकारियों के भ्रष्ट रवैया से आम जनमानस तक नहीं पहुंच पा रही है और जो सक्षम लोग हैं उन्हें योजना का एक बड़ा भाग घूस के रूप में देना पड़ रहा है। अभी हाल ही में झारखंड सरकार द्वारा लागू की गई अबुआ आवास योजना में लगभग ₹30000 प्रत्येक आवास के लाभुकों से बेधड़क रूप से लिया जा रहा है और जनप्रतिनिधि मौन होकर अपने हिस्से का कमीशन प्राप्त कर आराम फरमा रहे हैं।

ऐसे बहुत सारे मुद्दे हैं जिन पर जनप्रतिनिधि का मौन होना सारे मुद्दों में संलिप्तता को दर्शाता है।
उम्मीद है जनता आगामी विधानसभा चुनाव में सही जनप्रतिनिधि का चयन कर अपने समस्याओं से निजात पाएगी।
