---Advertisement---

गुमला: सर्पदंश से युवती की मौत

On: August 21, 2024 5:50 AM
---Advertisement---

सागर मिश्रा

गुमला: रायडीह प्रखंड के सुरसांग पंचायत के गड़गड़ लोंगरा गांव के दुर्गा सिंह की 23 वर्षीय बेटी रोहिणी कुमारी को घर में ही अहले सुबह 5 बजे के लगभग करैत सांप ने काट लिया। युवती को गांव से सदर अस्पताल गुमला लाया गया, जहां अस्पताल में डाॅक्टर ने मृत घोषित कर दिया।


जिला मुख्यालय गुमला से गांव की दूरी तकरीबन 30 किलोमीटर पड़ती है। गांव में गांव में आवागमन के लिए रोड नहीं है। जिससे मरीज को अस्पताल लाने में बिलंब होता है। ना मुखिया ने रोड बनवाने का प्रयास किया और ना ही प्रशासन ने। जनता का कहना है कि लोग वोट लेने के समय ही गांव में नजर आते हैं, फिर सब गायब हो जाते हैं।


फिलहाल में ही रायडीह प्रखण्ड के नकटी झरिया गांव के दो बच्चों की मृत्यु सांप के काटने से हो चुकी है। कोब्जा पंचायत के थमगारा की एक महिला की भी मौत हो गई। ग्रामीण क्षेत्र में सांपों का कहर बरकरार है। आवागमन के लिए रोड की सुविधा रहता तो शायद लोगो की जान बच सकती थी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now