---Advertisement---

रांची के नामकुम में पत्थर से कूचकर युवती की हत्या, दुष्कर्म की आशंका

On: October 24, 2024 4:55 AM
---Advertisement---

रांची: नामकुम थाना अंतर्गत खरसीदाग ओपी क्षेत्र के डुंगरी चापा टोली स्थित चारदीवारी के अंदर झाड़ी से पुलिस ने बुधवार की देर शाम युवती का शव बरामद किया है. युवती की चारदीवारी के अंदर बने कमरे में हत्या कर शव झाड़ी में फेंका गया है. मृतका की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष है और वह जींस और टाप पहने हुए थी. युवती के सिर और चहरे पर चोट के गंभीर निशान हैं. देखने से प्रतीत होता है कि पत्थर से कूचकर युवती की बेरहमी से हत्या की गई है.

युवती के बाएं हाथ पर सूरज लिखा (गोदना) हुआ है.घटनास्थल से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त डंडा, महिला का हरा रंग का पर्स, पर्स से चार्जर एवं पल्सर बाइक का नंबर प्लेट बरामद किया है. वहीं कमरे के फर्श और दीवारों पर खून के छीटें लगे हुए हैं. कमरें में कंबल, शराब एवं बीयर की बोतल गिरी हुई थी.आशंका जतायी जा रही है कि अपराधियों ने युवती के साथ पहले दुष्कर्म किया होगा और फिर बेरहमी से हत्या कर दी. कमरे में डंडा व बीयर के बोतल से हत्या करने के बाद शव झाड़ी में फेंका गया होगा.

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now