ख़बर को शेयर करें।

कोलेबिरा (सिमडेगा): मुख्यमंत्री सारथी योजना, कोलेबिरा द्वारा आयोजित प्रोत्साहन समारोह में नियमित छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर सिद्धिविनायक ऐकेडेमी के सेंटर हेड प्रभु कश्यप, सेंटर इंचार्ज एम आई एस रहनुमा प्रवीण, डी डी ओ ट्रेनर सबना प्रवीण, एस ए टी ट्रेनर पिंकी कुमारी, रानी उराव, और सुल्ताना प्रवीण सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।

सिद्धिविनायक ऐकेडेमी के सेंटर हेड ने कहा, “हमारा उद्देश्य छात्राओं को शिक्षा में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करना है। हमें गर्व है कि हमारी योजना ने इतनी प्रतिभाशाली छात्राओं को पहचानने और सम्मानित करने में मदद की है।”

प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वाली छात्राओं ने अपनी सफलता के लिए योजना के समर्थन और मार्गदर्शन का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री सारथी योजना कोलेबिरा की ओर से इस प्रोत्साहन समारोह के माध्यम से शिक्षा में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने का प्रयास किया गया है।