---Advertisement---

प्रेमिका की निर्मम हत्या: प्रेमी ने मुंह में डाला विस्फोटक, मौके पर हुई मौत

On: August 25, 2025 11:53 PM
---Advertisement---

मैसूर: कर्नाटक के मैसूर जिले से सोमवार को एक सनसनीखेज और रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक 20 वर्षीय विवाहित महिला की उसके प्रेमी ने बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी। घटना के बाद से इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है।

मृतका की पहचान रक्षिता के रूप में हुई है, जो हुनसूर तालुक के गेरासनहल्ली गांव की रहने वाली थी। पुलिस के मुताबिक, वह अपने प्रेमी सिद्धाराजू के साथ भेर्या गांव के एक लॉज में ठहरी हुई थी। सोमवार सुबह होटल कर्मियों ने कमरे में उसका खून से लथपथ शव देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी।

जांच में सामने आया कि रक्षिता और सिद्धाराजू के बीच कमरे में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। इसी दौरान आरोपी ने खदानों में इस्तेमाल होने वाले जिलेटिन विस्फोटक और ट्रिगर डिवाइस का सहारा लिया। उसने महिला के मुंह में ज्वलनशील पदार्थ डालकर ट्रिगर से विस्फोट कर दिया। धमाका इतना भयानक था कि महिला का निचला चेहरा पूरी तरह उड़ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

वारदात के बाद आरोपी सिद्धाराजू ने पुलिस और स्थानीय लोगों को गुमराह करने की कोशिश की। उसने दावा किया कि रक्षिता की मौत मोबाइल फोन फटने से हुई है। लेकिन कमरे में खून-खराबा और विस्फोटक के सबूत मिलने पर उसकी पोल खुल गई।

घटना के बाद सिद्धाराजू वहां से भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। सालिग्राम पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपी को हिरासत में ले लिया।

जानकारी के अनुसार, रक्षिता की शादी केरल के एक दिहाड़ी मजदूर से हुई थी। इसके बावजूद उसका अपने ही रिश्तेदार सिद्धाराजू से अवैध संबंध चल रहा था। पुलिस का कहना है कि इसी रिश्ते के चलते आए दिन दोनों के बीच विवाद होता था।

फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और पूरे घटनाक्रम की गहन जांच कर रही है। विस्फोटक कहां से आया, आरोपी ने इसकी तैयारी कब से की थी और इसमें किसी और की संलिप्तता है या नहीं, इसकी भी पड़ताल की जा रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now