---Advertisement---

भंडरिया जंगल में प्रेमिका का शव मिला, प्रेमी पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज

On: June 9, 2024 10:20 AM
---Advertisement---


झारखंड वार्ता न्यूज

गढ़वा:– जिले के भंडरिया थाना क्षेत्र के नग्नाहा गांव के दिलवाही जंगल में प्रेमी ने अपने प्रेमिका सुषमा की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद बिजका गांव निवासी प्रेमी मनसू सिंह फरार हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद भंडरिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. उसने शव को अंत्यपरीक्षण के लिये गढ़वा सदर अस्पताल भेजा. इस मामले में मृतका सुषमा के पिता ज्ञानचंद तुरी ने मनसू सिंह के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. ज्ञानचंद ने बताया की उसकी बेटी का मनसू सिंह के साथ दो वर्षों से प्रेम-प्रसंग था. वहीं दोनों का एक पुत्र भी है. इसे लेकर उसकी बेटी उसके पास मायके में रहती थी. उन्होंने बताया कि दोनों के बीच अक्सर सामान्य तरीके से बातचीत होती रहती थी. वहीं उसकी बेटी मनसू से बार-बार शादी करने की बात कह रही थी. लेकिन आरोपी शादी से इनकार कर रहा था. शादी की बात पर उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी देता था. उन्होंने बताया कि गुरुवार की शाम करीब सात बजे उसकी बेटी घर से बिना किसी को बताये निकली थी. वापस घर नहीं आने पर उसकी बहुत खोजबीन की गयी. नहीं मिलने पर उसका मोबाइल नंबर पर फोन किया गया, तो मोबाइल स्विच ऑफ बताया. इसके बाद आरोपी प्रेमी के नंबर पर भी पर कॉल किया गया. उसमें रिंग हुआ, लेकिन उसने फोन रिसीव नहीं किया. बाद में ग्रामीणों ने गांव के पास दिलवाही जंगल में एक शव देखे जाने की चर्चा के बाद जाकर देखा, तो वह उसकी बेटी का शव निकला. इसके बाद उसने इसकी प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में सुषमा की हत्या किये जाने का मामला दर्ज कर प्रेमी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की गयी है.

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now