मुरी – एलेप्पी धनबाद ट्रेन से यात्रा के दौरान बोकारो बालीडीह की रहने वाली एक 20 वर्षीय युवती पूजा कुमारी का ट्रेन से बाया पैर कट गया एवं दाहिना पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया। प्राप्त सूत्रों से जानकारी के अनुसार महिला ट्रेन में बाथरूम की ओर जा रही थी इसी क्रम में उसका दुपट्टा कहीं फस गया और वह ट्रेन से नीचे गिर गई एवं दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सूचना मिलते ही सहायक मंडल चिकित्सा पदाधिकारी जे कच्छप, रेलवे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी नरेश घासी तथा अन्य कर्मचारी घटना स्थल पर पहुंचे और घायल युवती का प्राथमिक उपचार कर एंबुलेंस के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिल्ली लाया गया जहां से बेहतर इलाज हेतु उसे रांची भेज दिया गया। युवती के पति अर्जुन बाऊरी ने बताया कि वे लोग ट्रेन से मुरी से झालदा की ओर जा रहे थे। मौके पर रेलवे सुरक्षा बल के कर्मचारी भी मौजूद थे।