---Advertisement---

बिहार में होमगार्ड बहाली के दौरान बेहोश हुई युवती, अस्पताल ले जाते समय एंबुलेंस में सामूहिक दुष्कर्म

On: July 26, 2025 10:52 AM
---Advertisement---

गयाजी: बिहार के गयाजी जिले से शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां के बोधगया थाना क्षेत्र के बीएमपी-3 परेड ग्राउंड में होमगार्ड भर्ती प्रक्रिया में भाग ले रही एक युवती के साथ अस्पताल ले जाते समय एम्बुलेंस चालक और टेक्निशियन ने कथित तौर पर दुष्कर्म किया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने इस मामले में एंबुलेंस चालक कोच प्रखंड के उतरैन गांव के विनय कुमार और प्रतिनियुक्ति टेक्निशियन नालंदा जिले के तेल्हारा थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव के रहने वाले अजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों का मेडिकल जांच भी कराई गई है।

गुरुवार को होमगार्ड बहाली के दौरान शारीरिक परीक्षा देते समय एक युवती की तबीयत अचानक बिगड़ गई। वह अचेत हो गई। इसके बाद उसे इलाज के लिए बीएमपी परिसर में तैनात एंबुलेंस से अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया। अस्पताल पहुंचने के बाद जब युवती को होश आया तो उसने अपने साथ दुष्कर्म होने की जानकारी अस्पताल के चिकित्सकों को दी। युवती ने बताया कि रास्ते में एंबुलेंस ड्राइवर और टेक्नीशियन ने उसके साथ दुराचार किया। चिकित्सकों की सूचना पर मेडिकल टीम का गठन कर युवती की जांच कराई गई और घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने तत्काल एंबुलेंस की पहचान कर आरोपी ड्राइवर और टेक्नीशियन को गिरफ्तार कर लिया तथा मेडिकल जांच कराई गई है। बोधगया थाने में केस दर्ज कर लिया गया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है। पुलिस ने यह बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या इस घटना में कोई अन्य व्यक्ति शामिल था।

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि घटना उस समय हुई जब पीड़िता को एंबुलेंस में अस्पताल ले जाया जा रहा था। पुलिस ने घटनास्थल से कुछ साक्ष्य भी एकत्र किए हैं, जिनमें सीसीटीवी फुटेज और एंबुलेंस में मौजूद सामग्री शामिल हैं। इस घटना ने स्थानीय समुदाय और भर्ती में शामिल अन्य अभ्यर्थियों में आक्रोश पैदा कर दिया है। कई महिला अभ्यर्थियों ने भर्ती प्रक्रिया में सुरक्षा व्यवस्था की कमी पर सवाल उठाया है। सामाजिक संगठनों और महिला आयोग ने इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। बिहार महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि वे इस मामले की स्वतंत्र जांच की मांग करेंगी और पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now