---Advertisement---

मंईयां योजना के तहत महिलाओं को 1 हजार रुपये देना भीख के समान : अनूप कश्यप

On: August 22, 2024 9:16 AM
---Advertisement---

गारू (लातेहार): भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) युवा मोर्चा के गारू प्रखंड अध्यक्ष, अनूप कश्यप ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा है कि 2019 के चुनाव से पहले किए गए वादों को मुख्यमंत्री ने पूरा नहीं किया है। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने 5 लाख लोगों को नौकरी देने और अगर नौकरी नहीं दे पाए, तो बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था। कश्यप ने कहा कि सरकार की ‘मंईयां योजना’ के तहत महिलाओं को 1 हजार रुपये देना, भीख के समान है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार को महिलाओं को नौकरी देनी चाहिए, और यदि वह ऐसा करने में असमर्थ है, तो उन्हें बेरोजगारी भत्ता दिया जाना चाहिए।

उनके अनुसार, यह योजना सिर्फ चुनावी फायदे के लिए शुरू की गई है, ताकि चुनाव के समय जनता को लुभाया जाए,इसी कारण, भाजपा युवा मोर्चा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। अनूप कश्यप ने घोषणा की है कि 23 अगस्त को भाजपा युवा मोर्चा के सदस्य मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे, ताकि मुख्यमंत्री अपने दिए वादों को पूरा करें।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now