बसिया (गुमला): 19 नवंबर 2024 को सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज (C3) के द्वारा बसिया प्रखण्ड अंतर्गत कलिगा खड़ियाटोली, कुम्हारटोली, पतुरा एवं लोंगा ग्राम के 20 लाभुकों के बीच प्रति लाभुक 2- 2 बकरी का वितरण कलिगा ग्राम में किया किया गया।
लाभुकों के बीच बकरी वितरण का मुख्य उद्देश्य यह है कि अभिभावकों के आजीविका संवर्धन करना ताकि वे अपनी बेटियों को कम से कम 12वीं कक्षा तक की शिक्षा बिना किसी आर्थिक बाधा के पूरी करवा सकें। गुमला जिले के अधिकांश किशोरियों 12वीं कक्षा तक की शिक्षा पूरी नहीं कर पाती हैं जिसका एक मुख्य कारण अभिभावकों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होना है।
बकरी पालन के माध्यम से वे आय अर्जित कर अपने किशोरियों के शिक्षा से संबंधित खर्च जैसे किताब, कॉपी, स्कूल फीस इत्यादि को पूरा कर सकेंगे। आर्थिक स्थिति अच्छी न होने का कारण, कम उम्र में किशोरियों का विवाह नहीं करेंगे।
आज के कार्यक्रम में सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज (C3) के प्रकाश सारंगी एवं मनीषा के द्वारा बकरी वितरण के उद्देश्य एवं बकरी के देखभाल के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी अभिभावकों को दिया गया।