---Advertisement---

गोड्डा: संदिग्ध बीमारी से 10 दिनों के अंदर एक ही परिवार के‌ चार लोगों की मौत, इलाके में दहशत

On: August 7, 2024 9:56 AM
---Advertisement---

गोड्डा: जिले के पोड़ैयाहाट प्रखंड में 10 दिनों के भीतर एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। सभी को सिर, पेट में दर्द और बुखार था। लेकिन, अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि सभी की मौत किस कारण से हुई है। मृतकों में पाए गए मलेरिया के लक्षणों को देखते हुए परिवार के तीन अन्य लोगों और ग्रामीणों की जब आरडीटी टेस्ट की गई तो सभी नेगिटिव मिले। घटना के कारण पूरे गांव में दहशत है। घटना की जानकारी मिलते ही पोड़ैयाहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य टीम गांव में कैंप कर रही है।

दरअसल, पोड़ैयाहाट प्रखंड के सलगाटांड़ गांव के गोपी सिंह की पत्नी 40 वर्षीय उर्मिला देवी की तबीयत खराब होने पर उन्हें बिहार के बौंसी इलाज के लिए ले जाया गया था। वहां इलाज के बाद देवघर रेफर कर दिया गया। देवघर में भी इलाज के बाद उन्हें एम्स रेफर किया गया। 29 जुलाई को उनकी मौत हो गई। उसके बाद उर्मिला देवी की भतीजी व जदवी सिंह की 12 वर्षीय पुत्री मालती कुमारी की तबीयत खराब हुई और 2 अगस्त को मौत हो गई। 4 अगस्त को 11 वर्षीय उमा कुमारी की तबीयत खराब होने से उसकी मौत हो गई। वहीं, मंगलवार को 13 वर्षीय गीता कुमारी की मौत हो गई। सभी में एक ही सामान्य लक्षण बताया गया। सभी के सिर, पेट में दर्द और बुखार था। लेकिन, अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि चार लोगों की मौत का कारण क्या है? डॉक्टरों को भी आश्चर्य हो रहा है कि आखिर मलेरिया सिर्फ चार लोगों को कैसे हुआ। हालांकि स्लाइवा लिया गया है। जिसकी प्रयोग प्रयोगशाला में जांच की जाएगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now