---Advertisement---

गोड्डा: झारखंड आंदोलनकारी ताला बास्की को अपराधियों ने मारी गोली, धनबाद रेफर

On: June 5, 2025 5:11 PM
---Advertisement---

गोड्डा: राजाभीठा थाना क्षेत्र स्थित राजापोखर गांव निवासी झारखंड आंदोलनकारी ताला बास्की (52) को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी। घटना बुधवार की रात करीब दो बजे की है, जब ताला बास्की अपने घर के आंगन में अकेले सो रहे थे। अपराधियों ने उनकी पीठ में गोली मारी, जो रीढ़ की हड्डी में जा फंसी। उन्हें पहले गोड्डा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, उनकी स्थिति बेहतर है।

जानकारी के अनुसार, गांव में सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के तिलाबाद से एक बारात आई थी। रात 12 बजे तक समारोह चल रहा था, जिसमें बारातियों के बीच झगड़ा भी हुआ। हालांकि, ताला बास्की न तो इस शादी में शामिल थे और न ही किसी झगड़े का हिस्सा थे। ऐसे में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उन पर गोली किसने चलाई।

इस घटना ने गांव में भय का माहौल पैदा कर दिया है, और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now