ख़बर को शेयर करें।

एजेंसी: दिल्ली सर्विस बिल को लेकर इंडिया गठबंधन मुंह की खा चुका है और मंगलवार 8 अगस्त को कांग्रेस के द्वारा मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर शुरू होने वाली है। जिसमें अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होनी शुरू होगी। मानसून सत्र में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस हंगामादार होने की संभावना है।इंडिया गठबंधन सरकार को घेरने के लिए पूरी रणनीति बनाकर जुटा हुआ है। इधर दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बीजेपी सांसदों के साथ बैठक के लिए निकल चुके हैं जिसमें अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ और पहले रणनीति पर विचार विमर्श किए जाने की संभावना है और भी कई मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। अविश्वास प्रस्ताव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सदन में मणिपुर हिंसा को लेकर बयान देने की भी चर्चा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठक में शामिल होने के लिए संसद भवन पहुंच चुके हैं जहां बीजेपी संसदीय दल की बैठक होनी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अविश्वास प्रस्ताव पर बहस की शुरुआत झारखंड के भारतीय जनता पार्टी के गोड्डा सांसद निशीकांत दुबे करेंगे। संसदीय दल की बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ही पहुंच चुके हैं। भारतीय जनता पार्टी के तमाम बड़े नेता पहुंच चुके हैं। बैठक में मंत्री और सांसद भी शामिल हैं। बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।

खबर है कि बीजेपी संसदीय दल की बैठक संसद के लाइब्रेरी भवन में शुरू हो गई है। 11 अगस्त को अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होने की संभावना है। भाजपा ने बहस के लिए अपने सांसदों के कई ह्वीप जारी कर दी है।

बता दें कि विपक्ष ने सरकार को घेरने के लिए ठोस रणनीति बना ली है। सूत्रों का कहना है कि केरल के वायनाड सांसद राहुल गांधी भी अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में बहस करेंगे।

बता दे कि दिल्ली सर्विस बिल को लेकर इंडिया गठबंधन को सत्ता पक्ष से करारी शिकस्त मिली है।यह बिल 131 से पास हो गया। अविश्वास प्रस्ताव के पहले इंडिया गठबंधन को पहली बड़ी हार का सामना पाठ करना पड़ा है। अविश्वास प्रस्ताव के दौरान विपक्ष सरकार से बदला लेने की फिराक में पूरी रणनीति के तहत लगा हुआ है। इसी कड़ी में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भी विपक्ष व्हीलचेयर पर बैठक संसद में लाया था। शिबू सोरेन को भी बुलाया गया था।

बहरहाल अविश्वास प्रस्ताव को लेकर संसद में फिर से एक बार माहौल गर्म होने की पुरजोर संभावना जताई जा रही है।