गोड्डा वासियों को मिली 114 योजनाओं की सौगात, 1257 लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का किया गया वितरण।

ख़बर को शेयर करें।

गोड्डा :- आज प्रदेश के किसान सीमित संसाधन में मेहनत कर रहा है। मैंने देखा की निम्न बारिश की वजह से बुआई कम हुई है, इसे ध्यान में रखकर सरकार की जो भूमिका होंगी, हम उसे किसान हित में जरूर निभाएंगे। आदरणीय दिशोम गुरु श्री शिबू सोरेन का सपना रहा है कि राज्य के हर किसान के खेत में पानी हो, गुरूजी का सपना पूरा होगा। आने वाले दिनों में सरकार जल्द ही पाइप लाइन के जरिये किसान के खेतों तक पानी उपलब्ध करायेगी। सरकार प्रयासरत है कि किस प्रकार गंगा नदी का पानी खेतों तक पहुंचे। इस निमित्त राज्य सरकार नई तकनीक के माध्यम से रास्ता निकलने का काम करेगी। आज राज्य सरकार ने कानून बनाया है कि राज्य में जो भी उद्योग लगेंगे, उसमें राज्य के 75% स्थानीय लोगों को रोजगार सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन आज गोड्डा के सुन्दरपहाड़ी में योजनाओं के उद्घाटन- शिलान्यास, नियुक्ति पत्र एवं परिसंपत्ति वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार लगातार विकास कार्य कर रही है। ”सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के माध्यम से सरकारी पदाधिकारी कैम्प लगाकर आमजनों की समस्याओं को सुना। आज राज्य के बुजुर्ग, विधवा, दिव्यांग पेंशन से अछूता नहीं है। फ्री कोचिंग के माध्यम से राज्य के बच्चे कोचिंग का लाभ उठा रहे हैं। राज्य के सभी वर्ग के बच्चों को समान शिक्षा मिले, इसपर भी सरकार प्रयासरत है। उत्कृष्ट विद्यालय के माध्यम से बच्चे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हासिल कर रहे है। आज आदिवासी, दलित, पिछड़ा वर्ग के बच्चे विदेश में पढ़ाई कर रहा है। यही नहीं विदेश में पढ़ाई के साथ-साथ वहां नौकरी भी कर रहा है।

हर वर्ग और हर तबके के लिए चल रही कई कल्याणकारी योजनाएं

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आपकी सरकार है। आपके मान-सम्मान की रक्षा के साथ आपको अपना हक और अधिकार मिले, इसके लिए सरकार पूरी तरह संकल्पित है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यूनिवर्सल पेंशन स्कीम, बिरसा हरित ग्राम योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, फूलो -झानो आशीर्वाद योजना, कृषि ऋण माफी योजना, नीलाम्बर- पीताम्बर जल समृद्धि योजना, जैसी कई योजनाएं सरकार चला रही है। इन योजनाओं से आप जुड़े और फायदा उठायें।

आप पढ़ाई पर ध्यान दें, सरकार सारा खर्च उठाएगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पढ़ाई का सारा खर्च उठाएगी। प्रतियोगिता-परीक्षाओं की तैयारी से लेकर मेडिकल, इंजीनियरिंग और अन्य कोर्स की पढ़ाई के साथ-साथ विदेशों में भी उच्च शिक्षा का पूरा खर्च सरकार वहन करेगी। अध्यनरत छात्र-छात्राएं आप सभी लोग से अपील करता हूं कि आप सिर्फ अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें।

कई योजनाओं का किया उद्घाटन- शिलान्यास

★ जेपीएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली राज्य सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी हेतु गोड्डा जिले के 200 अभ्यर्थियों को डीएमएफटी मद से निःशुल्क कोचिंग प्रदान करने की जिला प्रशासन की महत्वाकांक्षी योजना का उद्घाटन किया गया।

★ मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 15947.12 लाख रुपए की लागत वाली 114 योजनाओं की गोड्डा जिले को सौगात दी । इसमें 1499.15 लाख रुपए की 37 योजनाओं का उद्घाटन और 14447.97 लाख रुपए की 77 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है। वहीं, एक हज़ार दो सौ सत्तानबे लाभुकों के बीच आज परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।

★ मुख्यमंत्री ने पथ निर्माण विभाग द्वारा चन्दना गोड्डा जिलान्तर्गत चन्दना सुन्दरपहाड़ी – अगिया मोड़ पथ पर) – डमरू-दामाकोल फॉल पथ (कुल लंबाई – 17.766 कि0मी0) का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण / पुननिर्माण कार्य का किया शिलान्यास।

★ मुख्यमंत्री ने कल्याण विभाग द्वारा गरीडीह, बरई, कैरासोल, नूनबट्टा में जाहेरस्थान की घेराबंदी कार्य का किया उद्घाटन।

★ गोड्डा जिला के सुन्दरपहाड़ी प्रखंड अंतर्गत ग्राम सिमलीपाड़ा एवं डुमरपालमपाड़ा में प्राथमिक विद्यालय भवन का किया उद्घाटन।

★ धमनी बाजार, समरी, ईश्वरचक, बक्सरा में आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र भवन का उद्घाटन।

★ मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलन्त ग्राम क्लिनिक के तहत डॉ बिपिन कुमार चौधरी (आयुष चिकित्सा पदाधिकारी ), डॉ कुंदन भट्ट (आयुष चिकित्सा पदाधिकारी ), डॉ मो. वसीम अकरम (आयुष चिकित्सा पदाधिकारी ), डॉ रविन्द्र कुमार महतो (चिकित्सा सहायक), डॉ राहुल कुमार मण्डल (चिकित्सा सहायक) को सौंपा नियुक्ति पत्र।

★ सुन्दरपहाड़ी प्रखंड अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में Block Public Health Unit निर्माण कार्य की रखी गई आधारशिला।

★ मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत दुधारू गाय का किया वितरण।

★ मुख्यमंत्री ने सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत बच्चियों को स्वीकृति पत्र सौंपा।

इस मौके पर आयुक्त (संथाल परगना प्रमंडल) श्री लालचंद डाडेल, डीआईजी श्री सुदर्शन प्रसाद मंडल, उपायुक्त श्री जीशान कमर, उप विकास आयुक्त श्रीमती अस्मिता टोपनो, जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती बेबी देवी एवं पुलिस अधीक्षक समेत जिला प्रशासन के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

Video thumbnail
गढ़वा अतिक्रमण विवाद: विधायक सतेंद्रनाथ तिवारी ने प्रशासन पर दमन और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए #garhwa
06:39
Video thumbnail
हर हर महादेव संघ ने ठंड से ठिठुरते लोगों की ली सुधि, खुशी से लोगों ने लगाया भोलेनाथ का जयकारा
01:30
Video thumbnail
उर्सुलाइन इंग्लिश मीडियम स्कूल मुरी में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया
01:57
Video thumbnail
एमके इंटरनेशनल स्कूल का तृतीय वार्षिक खेल महोत्सव संपन्न: प्रतिभाओं को मिला सम्मान और प्रोत्साहन
06:44
Video thumbnail
रिटायर्ड ट्यूब कमी से साइबर ठगोंं ने 50000 ऐसे उड़ाए लेकिन बाकी पैसे उन्होंने ऐसे बचाए!
02:30
Video thumbnail
रांची : देवेंद्र नाथ महतो का आह्वान, जेपीएससी अध्यक्ष नियुक्ति के लिए कल ट्विटर अभियान
03:31
Video thumbnail
श्री बंशीधर नगर: अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर एक्शन जारी, वसूला जुर्माना, बोले..!
03:00
Video thumbnail
मेरठ :कथा वाचक प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा में मची भगदड़, कई घायल
01:08
Video thumbnail
गढ़वा पहुंची भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने स्टेज पर लगाए ठुमके,कलाकारों को ऐसा क्यों बोली सुनिए..?
28:42
Video thumbnail
श्री बंशीधर नगर : अतिक्रमण पर प्रशासन का प्रहार: बुलडोजर से हटाए गए अवैध निर्माण
05:14
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles