गोड्डा के स्कूल बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, पिता समेत दो बेटियों ने गंवाई जान।

Estimated read time 1 min read
Spread the love

गोड्डा :- झारखंड के गोड्डा जिले में सोमवार को एक स्कूल बस ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे एक व्यक्ति और उसकी दो बेटियों की मौत हो गयी जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई, पुलिस ने यह जानकारी दी।

गोड्डा के पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीणा ने बताया कि यह घटना राज्य की राजधानी रांची से लगभग 360 किलोमीटर दूर बोआरीजोर थाना क्षेत्र के तहत जात्रा मोड़ के पास हुयी। उन्होंने बताया कि बस का टायर पंक्चर हो जाने के कारण चालक ने नियंत्रण खो दिया और इसने विपरीत दिशा से आ रहे मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मीणा ने बताया कि मृतकों की पहचान जफर अंसारी (36) और उनकी बेटियों सुमैया परवीन (7) और सुमेरा परवीन (4) के रूप में हुई है।