---Advertisement---

सोने-चांदी की कीमतों में लगी आग, जानें आज क्या हैं 10 ग्राम गोल्ड का रेट

On: October 9, 2025 2:02 PM
---Advertisement---

Gold-Silver Rates: सोना-चांदी की कीमतों में बेतहाशा तेजी ने आम जनता की जेब पर भारी असर डाला है। दिवाली और शादी-ब्याह के मौसम से पहले सोना-चांदी के दाम जिस रफ्तार से आसमान छू रहे हैं, उसने आम खरीदारों की चिंता बढ़ा दी है। 1 नवंबर को तुलसी विवाह के बाद विवाह सीजन की शुरुआत मानी जाती है, लेकिन बाजार की मौजूदा स्थिति को देखकर यह कहना मुश्किल नहीं कि इस बार शादियों में गहनों की खरीदारी में भारी गिरावट देखने को मिल सकती है।

कीमतें रिकॉर्ड तोड़ स्तर पर पहुंचीं

बुधवार को स्थानीय सर्राफा बाजार में सोना नई ऊंचाइयों को छू गया। प्रति 10 ग्राम कीमतें बढ़कर 1,25,600 रुपये (जीएसटी सहित) तक पहुंच गईं। यह अब तक का सर्वाधिक स्तर है। वहीं, चांदी की कीमतें भी 3,400 रुपये की बड़ी उछाल के साथ 1,54,500 रुपये प्रति किलोग्राम (बिना जीएसटी) तक जा पहुंचीं। 3% जीएसटी जोड़ने पर यह 1,57,500 रुपये हो गई है, जो इसे जल्द ही 1,60,000 रुपये के मनोवैज्ञानिक स्तर के करीब ले जा रही है।

एक हफ्ते में इतनी तेजी

1 अक्टूबर 2025:

सोना: ₹1,17,000 प्रति 10 ग्राम

चांदी: ₹1,45,900 प्रति किलोग्राम


9 अक्टूबर 2025:

सोना: ₹1,25,600 प्रति 10 ग्राम (₹5,600 की तेजी)

चांदी: ₹1,54,500 प्रति किलोग्राम (₹8,600 की तेजी)


अमेरिका की अनिश्चितता और वैश्विक रुझानों का असर

विशेषज्ञों के अनुसार, अमेरिका में सरकारी कामकाज ठप होने की आशंका और वैश्विक बाजार में बढ़ती अनिश्चितताओं के चलते निवेशक सुरक्षित विकल्प के तौर पर सोने-चांदी की ओर रुख कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इनकी मांग बढ़ रही है, जिससे घरेलू बाजार पर सीधा असर पड़ा है।

बाजार में सन्नाटा, ग्राहक नदारद

त्योहारी सीजन की शुरुआत के बावजूद ज्वेलरी की दुकानों पर पहले जैसी रौनक नहीं दिख रही। जहां धनतेरस के आसपास दुकानों पर भारी भीड़ जुटा करती थी, वहीं इस बार व्यापारी मायूस नजर आ रहे हैं। छोटे सराफा कारोबारी खासे चिंतित हैं।

क्या आगे मिलेगी राहत?

हालांकि बाजार जानकारों का मानना है कि कीमतों में थोड़ी नरमी तब आ सकती है जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्थिरता लौटेगी। लेकिन फिलहाल के हालात देखकर यही कहा जा सकता है कि दिवाली और शादी-ब्याह का यह सीजन, सोने-चांदी की बढ़ती कीमतों के साए में ही बीतेगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now