---Advertisement---

खुशखबरी: 27 करोड़ रुपए से चमकेगा नगर ऊंटरी रेलवे स्टेशन, यात्रियों को मिलेगी आधुनिक सुविधाएं, 6 अगस्त को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

On: August 5, 2023 11:15 AM
---Advertisement---

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– श्री बंशीधर नगर वासियों के लिए खुशखबरी है। अमृत भारत योजना के तहत नगर उंटारी रेलवे स्टेशन का विकास किया जा रहा है। लगभग 27 करोड़ रुपए की लागत से नगर उंटारी रेलवे स्टेशन के नए सिरे से निर्माण का कार्य किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 अगस्त को इसका ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे। आने वाले समय में नगर उंटारी रेलवे स्टेशन की सूरत पूरी तरह बदल जाएगी। यहां न सिर्फ नया स्टेशन भवन बनेगा बल्कि कर्मचारियों के आवास से लेकर प्लेटफार्म का चौड़ीकरण होगा। स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने की व्यवस्था होगी। उद्घाटन का कार्यक्रम को लेकर नगर उंटारी स्टेशन पर जोरों से तैयारियां चल रही है। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के अलावे रेलवे के कई बड़े अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। वही स्टेशन परिसर के कार्यक्रम स्थल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्घाटन कार्यक्रम का बड़े स्क्रीन पर प्रसारण भी कराया जाएगा।

रेलवे स्टेशन पर रहेगी ये सुविधाएं..

नगर ऊंटरी रेलवे स्टेशन कल का हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित करने वाला होगा स्टेशन के नए सिरे से सुविधाओं से परिपूर्ण पढ़ने के बाद शहर की जनता को इसका भरपूर लाभ मिलेगा। लगभग 2 से ढाई वर्ष के अंदर इस कार्य को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। लगभग 27 करोड़ की लागत से नगर उंटारी रेलवे स्टेशन का लुक पूरी तरह से नया बनने का काम जल्द शुरू होगी। इस रकम से स्टेशन भवन, यात्री प्रतिक्षालय, कर्मचारियों के लिए नए आवास, प्लेटफार्म, फुट ओवर ब्रिज, पार्किंग, पेयजल, फूडकोर्ट, प्लेटफार्म की लंबाई बढ़ाने, यात्री शेड स्टेशन पर, पार्क आदि यात्रियों से जुड़ी लगभग सभी जरूरी सुविधाओं को उपलब्ध कराने की पूरी कोशिश होगी।

शहर वासियों में खुशी का माहौल..

नगर उंटारी रेलवे स्टेशन के नए सिरे से निर्माण की खबर पर बंशीधर नगर वासियों में खुशी का माहौल है। स्थानीय लोगों ने केंद्र सरकार के फैसले पर प्रसन्नता जाहिर की है। कहां की जनप्रतिनिधियों की लंबे समय से मांग चली आ रही थी कि नगर उंटारी रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं से बढ़ोतरी की जाए। ऐसे में अब नए सिरे से नगर उंटारी रेलवे स्टेशन पर भवन व अन्य सुविधाओं के बेहतर होने पर यात्रियों, कर्मचारियों व व्यापारियों को इसका भरपूर लाभ मिलेगा।

समय से कार्य पूरा करने का लक्ष्य

रेलवे बोर्ड के निर्देश पर नगर उंटारी रेलवे स्टेशन के नए निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होने वाले हैं। लगभग 2 से ढाई वर्ष के अंदर इस निर्माण कार्य को पूरा करने का लक्ष्य है। लगभग 27 करोड़ रुपए की लागत से रेलवे स्टेशन को आकर्षक लुक दिया जाएगा। इससे बंशीधर नगर के यात्रियों के अलावा स्टेशन से यात्रा करने वाले अन्य यात्रियों को भी इसका लाभ मिलेगा।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now