---Advertisement---

खुशखबरी: मंईयां सम्मान योजना के आवेदन की तारीख बढ़ी, जानिये अब कब तक कर सकेंगे आवेदन

झारखंड वार्ता

On: August 15, 2024 9:32 AM
---Advertisement---

रांची/डेस्क :- 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेने ने बड़ी घोषणा की है। झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मंईयां सम्मान योजना के लिए आवेदन की तारीख बढ़ा दी गयी है। इससे पहले मुख्यमंत्री ने आज मंईयां योजना को लेकर समीक्षा की। उन्होंने जिलेवार आवेदनों की समीक्षा की और महिलाओं की सहभागिता और बढ़ाने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने आदेश दिया है कि आवेदन की प्रक्रिया 18 अगस्त तक चलेगी। इससे पहले झारखंड में मैया सम्मान योजना की कैम्प 15 अगस्त तक चलने वाली थी, लेकिन अब ये तारीख तीन दिन और बढ़ा दी गयी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के अन्तर्गत आज सुबह 12 बजे तक रिकॉर्ड 36 लाख 70 हज़ार बहनों का पंजीयन सफलतापूर्वक किया जा चुका है। साथ ही साथ – अब तक 20 लाख 40 (55.6%) हज़ार बहनों के पंजीयन को सत्यापित कर अनुमोदित की जा चुकी है। साथ ही अभी मैंने फ़ैसला लिया है पूरे राज्य में कैम्प जो आज तक चलने वाली थी अब 18 अगस्त तक चलेगी। साथ ही साथ प्रज्ञा केंद्रों में कभी भी आवेदन किया जा सकता है।

अब पहचान पत्र नहीं होगा अनिवार्य

योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु मतदाता पहचान पत्र अनिवार्य दस्तावेज नहीं होगा. ज़रूरी दस्तावेज

• एक पासपोर्ट साईज फोटो.

• आधार कार्ड की फोटोकॉपी.

• बैंक पासबुक की फोटोकॉपी

• राशन कार्ड की फोटोकॉपी.

उपर्युक्त दस्तावेजों के आधार पर आवेदिका को योजना का लाभ प्रदान किया जा सकता है. जिस महिला का राशन कार्ड में नाम नहीं है, उनके लिए उनके पिता/पति का राशन कार्ड मान्य होगा. आज शाम 5 बजे तक पूरे राज्य में – 6 लाख 92 हज़ार बहनों का आवेदन जमा हो चुका है. इसके बाद यह उम्मीद की जा रही है की आज रात्रि तक इसकी संख्या 9 लाख पहुँच जाएंगी।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now