---Advertisement---

बिहार में इंटर-मैट्रिक टॉपर्स के लिए खुशखबरी, इनाम राशि हुई दोगुनी; छात्रवृत्ति भी बढ़ी

On: December 8, 2024 5:13 PM
---Advertisement---

Bihar Board Toppers Prize Amount Increase: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा के टॉपर्स को लेकर एक अहम फैसला लिया है। बोर्ड द्वारा साल 2025 में इंटरमीडिएट और मैट्रिक परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों की पुरस्कार राशि दोगुनी कर दी गई है। पहले प्रथम स्थान लाने वाले छात्र को एक लाख रुपये दिए जाते थे जिसे बढ़ाकर दो लाख रुपये कर दिया गया है। दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले को डेढ़ लाख रुपया और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले को 1 लाख रुपया का पुरस्कार राशि दिया जाएगा। वहीं पहले की तरह ही टॉप करने वाले छात्रों को लैपटॉप प्रशस्ति पत्र और मेडल प्रदान किया जाएगा।

परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया की बोर्ड द्वारा टॉपर विद्यार्थियों को दिए जाने वाले विद्यार्थियों को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति देशरत्न डा. राजेन्द्र प्रसाद मेधा छात्रवृति की राशी भी वर्ष 2025 में बढ़ोतरी की जाएगी, इसके तहत वार्षिक माध्यम परीक्षा 2025 में प्रथम 10 वें रैंक तक स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रतिमाह 12 सौ रुपये की जगह अब प्रतिमाह दो हजार रूपये दिया जायेगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now