रांची: क्रिसमस पर्व को ध्यान में रखते हुए हेमंत सोरेन सरकार ने राज्य के सरकारी कर्मियों को बड़ी राहत दी है। राज्य सरकार ने दिसंबर माह का वेतन समय से पहले भुगतान करने का निर्णय लिया है। इसके तहत सभी संबंधित पदाधिकारियों और कर्मचारियों को 23 दिसंबर 2025 से दिसंबर महीने का मासिक वेतन भुगतान किया जाएगा।
इस निर्णय की पृष्ठभूमि में झारखंड हाईकोर्ट के महानिबंधक द्वारा राज्य सरकार को पत्रांक 3170/15.12.2025 के माध्यम से अनुरोध किया गया था। हाईकोर्ट के अनुरोध पर त्वरित संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार के वित्त विभाग ने वेतन भुगतान को लेकर आवश्यक आदेश जारी कर दिया है।
वित्त विभाग द्वारा जारी पत्र के अनुसार यह निर्णय झारखंड सरकार के सभी विभागों के साथ-साथ राज्यपाल सचिवालय, झारखंड उच्च न्यायालय एवं विधानसभा सचिवालय में कार्यरत सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों पर लागू होगा। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि दिसंबर माह का मासिक वेतन 23 दिसंबर 2025 से भुगतान के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
इस संबंध में सरकार के उप सचिव ज्योति कुमारी झा ने राज्य के सभी कोषागार पदाधिकारियों को पत्र जारी कर दिया है। पत्र में निर्देश दिया गया है कि 23 दिसंबर से सभी संबंधित कर्मियों का वेतन भुगतान हर हाल में सुनिश्चित किया जाए, ताकि क्रिसमस पर्व से पहले कर्मचारियों को आर्थिक सुविधा मिल सके।
राज्य सरकार के इस फैसले से हजारों सरकारी कर्मचारियों में संतोष देखा जा रहा है। कर्मचारियों का कहना है कि त्योहार से पहले वेतन मिलने से पारिवारिक और धार्मिक आयोजनों की तैयारी में काफी सहूलियत होगी। वहीं प्रशासनिक स्तर पर भी कोषागारों को समय रहते भुगतान प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दे दिए गए हैं।
झारखंड: सरकारी कर्मियों के लिए खुशखबरी, क्रिसमस से पहले ही मिलेगा दिसंबर का वेतन; इस दिन अकाउंट में आएगी सैलरी












