---Advertisement---

रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज! टिकट बुकिंग पर मिलेगा 3% डिस्काउंट, सिर्फ यहां उपलब्ध है ऑफर

On: December 30, 2025 9:19 PM
---Advertisement---

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ने यात्रियों को डिजिटल टिकटिंग के लिए प्रोत्साहित करने की दिशा में एक अहम कदम उठाया है। रेलवे ने RailOne ऐप के जरिए अनारक्षित (जनरल) टिकट बुक करने पर किराए में 3 प्रतिशत की छूट देने का ऐलान किया है। यह विशेष ऑफर 14 जनवरी 2026 से 14 जुलाई 2026 तक, यानी पूरे 6 महीने तक लागू रहेगा।


रेल मंत्रालय के अनुसार, इस संबंध में 30 दिसंबर को सेंटर फॉर रेलवे इन्फॉर्मेशन सिस्टम (CRIS) को आधिकारिक पत्र भेजकर सॉफ्टवेयर में आवश्यक बदलाव करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि तय समय से पहले नई सुविधा को लागू किया जा सके।


अब किसी भी डिजिटल पेमेंट पर मिलेगा डिस्काउंट


इस योजना की खास बात यह है कि 3% का यह डिस्काउंट सिर्फ R-वॉलेट तक सीमित नहीं रहेगा। यात्री अब UPI, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग जैसे किसी भी डिजिटल भुगतान माध्यम से टिकट खरीदने पर इस छूट का लाभ उठा सकेंगे।
यानी, पहली बार रेलवे जनरल टिकट बुकिंग पर डायरेक्ट किराए में कटौती देने जा रहा है।


R-वॉलेट यूजर्स को मिलेगा डबल फायदा


रेलवे ने यह भी साफ किया है कि फिलहाल RailOne ऐप पर R-वॉलेट से भुगतान करने पर मिलने वाला 3% कैशबैक पहले की तरह जारी रहेगा।


नई व्यवस्था लागू होने के बाद अगर कोई यात्री R-वॉलेट से भुगतान करता है, तो उसे 3% डायरेक्ट डिस्काउंट और 3% कैशबैक यानि कुल 6% तक का फायदा मिलेगा। यह R-वॉलेट यूजर्स के लिए एक बड़ा प्रोत्साहन माना जा रहा है।


सिर्फ RailOne ऐप पर ही लागू होगा ऑफर


रेल मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि यह छूट केवल RailOne ऐप के माध्यम से बुक किए गए अनरिजर्व्ड टिकटों पर ही मिलेगी।
अगर यात्री किसी अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म, वेबसाइट या ऐप से जनरल टिकट बुक करते हैं, तो उन्हें इस 3% डिस्काउंट का लाभ नहीं मिलेगा।


डिजिटल इंडिया की दिशा में रेलवे का कदम


रेलवे अधिकारियों का मानना है कि इस पहल से डिजिटल भुगतान को बढ़ावा मिलेगा, टिकट काउंटरों पर भीड़ कम होगी और यात्रियों को तेज व सुविधाजनक टिकटिंग अनुभव मिलेगाRailOne ऐप को रेलवे भविष्य में अनरिजर्व्ड टिकटिंग का प्रमुख डिजिटल प्लेटफॉर्म बनाने की दिशा में लगातार मजबूत कर रहा है।

RailOne ऐप से अनारक्षित टिकट कैसे बुक करें?


• सबसे पहले अपने मोबाइल में RailOne ऐप डाउनलोड करें।


• अपने IRCTC या UTS ID से लॉगिन करें।


• होम स्क्रीन पर “अनारक्षित टिकट (UTS)” विकल्प पर टैप करें।


• प्रस्थान स्टेशन और गंतव्य स्टेशन चुनें।


• टिकट का प्रकार (यात्रा टिकट या प्लेटफॉर्म टिकट) और श्रेणी (जैसे सेकेंड क्लास) चुनें।


• यात्री विवरण (एडल्ट/चाइल्ड) भरें।


• बुक टिकट पर टैप करें।


• डिजिटल भुगतान माध्यम से भुगतान करें।


• भुगतान के बाद QR कोड वाला डिजिटल टिकट जनरेट होगा, जो बुक किए गए टिकट सेक्शन में सेव रहेगा।


• यात्रा के दौरान यह डिजिटल टिकट (QR कोड सहित) टीटीई को दिखाएं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now