---Advertisement---

मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के लिए खुशखबरी, महिलाओं के खाते में इस दिन से आएंगे पैसे

On: May 1, 2025 3:17 AM
---Advertisement---

रांची: झारखंड की महत्वकांक्षी मंईयां सम्मान योजना को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि, मई के दूसरे या तीसरे सप्ताह से अप्रैल माह की राशि लाभुकों के खाते में आनी शुरू हो जाएगी। मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के सत्यापन का कार्य अंतिम चरण में है। सभी जिलों में कैंप लगाए जा रहे हैं। जहां लाभुकों को बैंक खाता से आधार को जोड़ने को लेकर जानकारी दी जा रही है। कहा जा रहा है कि, मई के प्रथम सप्ताह तक इसकी प्रक्रिया भी पूरी हो जायेगी। वहीं यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद अप्रैल माह की राशि को देने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

जानकारी के लिए यह भी बता दें कि, बाल विकास और सामाजिक सुरक्षा विभाग के निर्देश पर लाभुकों का ई-केवाईसी भी किया जायेगा। क्योंकि ऐसे बहुत सारे लाभुक हैं जिनका ई-केवाईसी नहीं हुआ है और उनके खाते में योजना की राशि नहीं पहुंची है। वहीं लाभुकों का ई-केवाईसी हो इसके लिए पायलट प्रोजेक्ट के तहत रांची के नामकुम प्रखंड का चयन किया गया है। जिसकी प्रक्रिया की जांच मंगलवार को की गयी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now