रांची: रांची से आरा व रांची से इस्लामपुर के बीच चलने वाली ट्रेनों का अलग-अलग स्टेशन पर ठहराव को स्वीकृति दी गई है। आरा-रांची-आरा एक्सप्रेस आरा से सासाराम के बीच बिक्रमगंज स्टेशन पर रुकेगी। इस्लामपुर-हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस का ठहराव कोडरमा-पारसनाथ के बीच चिचाकी स्टेशन पर शुरू होगा। जल्द ही दोनों ट्रेनों के ठहराव की तिथि की घोषणा की जाएगी।