जयपुर (राजस्थान) : अवैध कारोबार करने वाले अपने कामों को अंजाम देने के लिए कई तरह के नए-नए तरकीब अपनाते है ꫰ इसे पीछे उनकी चालाकी ऐसी होती है कि कभी कभी सुरक्षा एजेंसियां भी उनके सामने धरी रह जाती हैं, ऐसा ही एक मामला राजस्थान की राजधानी जयपुर के इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सामने आया है, जहां डीआरआई (DRI) की टीम ने एक संदिग्ध शख्स को गिरफ्तार किया ꫰ जब टीम ने उसकी जांच-पड़ताल की तो वे उसे देखकर हैरान रह गए ꫰
जांच के दौरान अफसरों की निकल आई आंखे