---Advertisement---

Ranchi: बुढ़मू के जिकरा फाॅल में डूबने से गोस्सनर कॉलेज के छात्र की मौत

On: September 16, 2024 5:25 AM
---Advertisement---

Ranchi: जिले के बुढ़मू थाना क्षेत्र के जिकरा फॉल में रविवार को आईटीआई मेजर कोठी के पास रहनेवाला आर्यन उरांव डूब गया। ग्रामीणों ने उसे निकालने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। खबर मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और आर्यन को पानी से निकालने का प्रयास किया। हालांकि उसे फॉल से बाहर नहीं निकाला जा सका है। आर्यन दोस्तों के साथ जिकरा फॉल घूमने गया था। वह गोस्सनर कॉलेज का छात्र था।


बताया जाता है कि आर्यन समेत नौ दोस्त प्रिंस मुंडा, अभिषेक मुंडा, आशीष केरकेट्टा, अभिजीत टोप्पो, पुलकित भगत, पंकज रजक, अभिषेक केरकेट्टा और एक अन्य के साथ रविवार को दिन के 12 बजे बाइक से जिकरा फॉल पहुंचे। सभी दोस्त जिकरा फॉल के आसपास घूमने लगे और आर्यन सहित चार दोस्त जिकरा फॉल के नीचे जाकर सेल्फी लेने लगे। सेल्फी लेने के दौरान आर्यन फिसलकर गहरे पानी में डूब गया। बाकी दोस्त उसे लकड़ी के सहारे निकालने का प्रयास किया, परंतु असफल रहे। इसके बाद तीन दोस्त फॉल के ऊपर बगल में स्थित बैगी गांव पहुंचे और ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। ग्रामीणों से सूचना मिलने पर एएसआई मजीद आलम पुलिस बल के साथ जिकरा फॉल पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से आर्यन को निकालने का प्रयास किया। गांव के एक तैराक ने गहरे पानी में उतरकर आर्यन को खोजने का प्रयास किया, परंतु वह भी असफल रहा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now