झारखंड में सरकारी डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर

---Advertisement---
रांची: भारत-पाकिस्तान तनाव और ऑपेरशन सिंदूर के मद्देनजर आज झारखंड सरकार और खासकर स्वास्थ्य विभाग ने एक बड़ा निर्णय लिया है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक के बाद राज्य के सभी सरकारी डॉक्टरों की छुट्टी रद्द करने और राज्य भर में मिलिट्री कैंप या कैंटोनमेंट इलाके के नजदीक के स्वास्थ्य केंद्रों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं। राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि स्वास्थ्य महकमा किसी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने सरकारी चिकित्सकों की छुट्टियां रद कर दी हैं।
मंत्री के अनुसार, राज्य के सभी अस्पतालों, चिकित्सकों और चिकित्सा संसाधनों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। सभी सिविल सर्जनों और सरकारी चिकित्सकों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने कार्यस्थलों पर चौबीस घंटे सातों दिन उपलब्ध रहें। स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने बताया कि राज्य के आर्मी कैंटोनमेंट एरिया के आसपास वाले सरकारी अस्पतालों को विशेष निर्देश दिया गया है और अतिरिक्त मेडिकल स्टाफ, उपकरण व दवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। ऑक्सीजन, जरूरी दवाइयों और ऑर्थोपेडिक सुविधाओं को भी विशेष रूप से तैयार रखा गया है, इसके लिए जरूरी अतिरिक्त बजट भी भेजा जा रहा है।
इरफान अंसारी ने कहा, मैं पहले एक डॉक्टर हूं, बाद में मंत्री हूं। एक डॉक्टर के नाते मेरा पहला फर्ज है लोगों की जान बचाना। इसलिए मैंने यह फैसला लिया है कि अगर हालात गंभीर हुए, तो मैं खुद बॉर्डर पर जाऊंगा और अपने फर्ज को निभाऊंगा। यह मेरी नैतिक और पेशेवर जिम्मेदारी भी है।