---Advertisement---

राज्य में शीतलहर को देखते हुए स्कूलों को बंद करने का सरकार ने जारी किया आदेश

On: December 21, 2023 3:52 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता

रांची:- राज्य में शीतलहर को देखते हुए सभी सरकारी स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से आज इसका आदेश जारी किया गया.इसमें कहा गया है कि राज्य में शीतलहर के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए राज्य के सभी सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त/गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक स्कूल सहित) एवं सभी निजी स्कूलों को बंद किया जाता है. कहा गया है कि झारखंड के ये सभी स्कूल 26 दिसंबर से 31 दिसंबर 2023 तक बंद रहेंगे. आदेश में यह भी कहा गया है कि माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक यानी मैट्रिक और इंटर की बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए संबंधित स्कूल जरूरत के अनुसार 10वीं से 12वीं तक की कक्षाओं का संचालन करेंगे.इसमें कहा गया है कि राज्य में शीतलहर के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए राज्य के सभी सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त/गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक स्कूल सहित) एवं सभी निजी स्कूलों को बंद किया जाता है. कहा गया है कि झारखंड के ये सभी स्कूल 26 दिसंबर से 31 दिसंबर 2023 तक बंद रहेंगे. आदेश में यह भी कहा गया है कि माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक यानी मैट्रिक और इंटर की बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए संबंधित स्कूल जरूरत के अनुसार 10वीं से 12वीं तक की कक्षाओं का संचालन करेंगे.

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now