ख़बर को शेयर करें।

निरंजन प्रसाद

गारू (लातेहार) : झारखंड के माननीय पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन के निधन पर गारु प्रखंड कार्यालय में सोमवार को शोक सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान   सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की।

स्वर्गीय शिबू सोरेन झारखंड आंदोलन के पुरोधा रहे हैं और उन्होंने आदिवासी समाज की आवाज को राष्ट्रीय पटल पर मजबूती से रखा। उनके निधन से राज्य को अपूरणीय क्षति हुई है। राज्य सरकार के निर्देशानुसार, स्वर्गीय नेता के सम्मान में 4 अगस्त सोमवार और 5 अगस्त मंगलवार को सभी शासकीय कार्यालय बंद रहेंगे। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि इन दो दिनों तक शोक स्वरूप कार्यालयीन कार्य नहीं होंगे। गारु प्रखंड सहित पूरे लातेहार जिला में शोक की लहर व्याप्त है।