नई दिल्ली: भारत सरकार की प्रमुख योजना डिजिटल इंडिया ने अपने सफल 10 वर्ष पूरे कर लिए हैं। इस दशक भर की डिजिटल क्रांति का जश्न मनाने के लिए भारत सरकार ने एक विशेष रील प्रतियोगिता लॉन्च की है, जिसका नाम है “A Decade of Digital India”। यह प्रतियोगिता 1 जुलाई 2025 से शुरू होकर 1 अगस्त 2025 तक चलेगी। इस दौरान नागरिकों को आमंत्रित किया गया है कि वे रील बनाकर यह दिखाएं कि डिजिटल इंडिया ने उनकी जिंदगी में क्या बदलाव लाया है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वालों को 15,000 रूपए तक का नकद इनाम जीतने का मौका मिलेगा। चाहे आप छात्र हों, गृहिणी, नौकरीपेशा या किसान — यह मौका अपने अनुभव को साझा करने का और देशभर में पहचान बनाने का है।
जीतने वालों को मिलेगा इनाम
सरकार इस कॉन्टेस्ट में पार्टिसिपेट करने वालों को कैश प्राइस दे रही है। टॉप 10 जीनते वालों को 15,000 रुपये मिलेंगे, बाकी 25 पार्टिसिपेंट्स को 10,000 रुपये और अगले 50 सेलेक्टेड लोगों को 5,000 रुपये का ईनाम मिलेगा।
रील बनाने के लिए जरूरी शर्तें
रील कम से कम 1 मिनट की होनी चाहिए। वीडियो ऑरिजिनल और पहले कभी पोस्ट न की गई हो। आप इसे हिंदी, अंग्रेजी या किसी भी भारतीय भाषा में बना सकते हैं। रील पोर्ट्रेट मोड में होनी चाहिए और MP4 फॉर्मेट में हो। आपकी वीडियो डिजिटल इंडिया ने आपके जीवन को कैसे बदला पर बेस्ड होना चाहिए। जैसे BHIM UPI, DigiLocker, UMANG, eHospital जैसे सरकारी प्लेटफॉर्म्स के इस्तेमाल से।
कहां और कैसे करें सबमिट?
इस कॉन्टेस्ट से जुड़ी सभी जानकारी और रील अपलोड करने का लिंक आपको सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.mygov.in/task/decade-digital-india-reel-contest पर मिल जाएगा।