ख़बर को शेयर करें।

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए कश्मीर में 48 रिसॉर्ट और पर्यटन स्थलों को बंद कर दिया है। कहा जा रहा है कि खुफिया एजेंसियों ने इनपुट दी थी कि कश्मीर में और अधिक आतंकी हमले हो सकते हैं। इसके मद्देनजर सरकार ने 48 रिसॉर्ट और पर्यटन स्थल को अस्थायी रूप से बंद करने का फैसला लिया।

खुफिया जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) गैर-स्थानीय लोगों, सीआईडी कर्मियों और कश्मीरी पंडितों पर खासतौर से श्रीनगर और गंदेरबल जिलों में टारगेट अटैक का प्लान बना रही है। वहीं, सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल कैंपेन ग्रुप से एंटी-फिदायीन दस्तों को गुलमर्ग, सोनमर्ग और डल झील के एरिया समेत सेंसिटिव पर्यटन जगहों पर तैनात किया है।

निम्नलिखित स्थलों पर स्थानीय और गैर-स्थानीय पर्यटकों के लिए जाने पर पाबंदी है:

बांदीपोरा जिला: गुरेज वैली (स्थानीय पर्यटकों को छोड़कर बंद)

बडगाम: युसमर्ग, तोसामैदान और दूधपथरी

कुलगाम: अहरबाल और कौसरनाग

कुपवाड़ा जिला: बंगस घाटी, करिवान देवर और चंडीगाम

हंदवाड़ा जिला: बंगस वैली

सोपोर जिला: वुलर झील, रामपोरा और राजपोरा, चेयरहार, मुंडजी-हमाम-मारकूट वाटरफॉल, खम्पू, बोस्निया, विजीटॉ

अनंतनाग जिला: सन टेम्पल, मट्टन, वेरीनाग गार्डन, सिंथन टॉप, मार्गण टॉप, अकड़ पार्क

बारामुला जिला: हब्बा खातून पॉइंट (कव्नर), बाबा ऋषि, रिंगावली, गोगलदारा, बंदरकोट, श्रुन्ज  वाटरफॉल, कमान पोस्ट, नामब्लान वाटरफॉल, इको पार्क, खादनियार

पुलवामा जिला: संगरवानी

श्रीनगर जिला: जामिया मस्जिद, नौहट्टा , बादामवाड़ी, राजोरी कदल (होटल काना), आली कदल (जेजे फूड रेस्टोरेंट), आइवरी होटल, गांडताल (थीड), पद्शापल रिजॉर्ट (फकीर गुजरी), चेरी ट्री रिजॉर्ट (फकीर गुजरी), नॉर्थ क्लिफ कैफे (अस्तनमार्ग, पैराग्लाइडिंग पॉइंट), फॉरेस्ट हिल कॉटेज, इको विलेज रिजॉर्ट, अस्तनमार्ग व्यू पॉइंट, अस्तनमार्ग पैराग्लाइडिंग स्पॉट, मामनेठ और महादेव हिल्स (फकीर गुजरी के रास्ते), बौद्ध मठ, हरवान, दाचीगाम (ट्राउट फार्म से आगे) स्तनपाना (कयामगाह रिसॉर्ट)

गांदरबल जिला: लछपात्री लेटरल, हंग पार्क, नरनाग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *