श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए कश्मीर में 48 रिसॉर्ट और पर्यटन स्थलों को बंद कर दिया है। कहा जा रहा है कि खुफिया एजेंसियों ने इनपुट दी थी कि कश्मीर में और अधिक आतंकी हमले हो सकते हैं। इसके मद्देनजर सरकार ने 48 रिसॉर्ट और पर्यटन स्थल को अस्थायी रूप से बंद करने का फैसला लिया।
खुफिया जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) गैर-स्थानीय लोगों, सीआईडी कर्मियों और कश्मीरी पंडितों पर खासतौर से श्रीनगर और गंदेरबल जिलों में टारगेट अटैक का प्लान बना रही है। वहीं, सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल कैंपेन ग्रुप से एंटी-फिदायीन दस्तों को गुलमर्ग, सोनमर्ग और डल झील के एरिया समेत सेंसिटिव पर्यटन जगहों पर तैनात किया है।
निम्नलिखित स्थलों पर स्थानीय और गैर-स्थानीय पर्यटकों के लिए जाने पर पाबंदी है:
बांदीपोरा जिला: गुरेज वैली (स्थानीय पर्यटकों को छोड़कर बंद)