सरला बिरला विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन
रांची:- माननीय राज्यपाल श्री सी०पी० राधाकृष्णन ने आज सरला बिरला विश्वविद्यालय, रांची के प्रथम दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों के जीवन में दीक्षांत समारोह का एक विशेष महत्व है क्योंकि यह न केवल एक शैक्षिक कार्यक्रम का समापन है बल्कि उनके जीवन में एक नए अध्याय की शुरुआत भी है, जो अवसरों और जिम्मेदारियों से भरा है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि जिस प्रकार कठिन परिश्रम कर वे शिक्षा ग्रहण किए हैं, उसी प्रकार भविष्य में भी वे चुनौतियों का कुशलतापूर्वक सामना कर सफलता प्राप्त करें।
- Advertisement -