---Advertisement---

सियाचिन में शहीद हुए देवघर के वीर सपूत नीरज कुमार चौधरी को राज्यपाल संतोष गंगवार और सीएम हेमंत सोरेन ने दी श्रद्धांजलि

On: September 10, 2025 7:31 PM
---Advertisement---

रांची: जम्मू-कश्मीर के लद्दाख (सियाचिन) में देश की सेवा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए देवघर जिला के मधुपुर प्रखंड स्थित कजरा गांव निवासी अग्निवीर नीरज कुमार चौधरी को आज पूरे सम्मान के साथ भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई।

शहीद का पार्थिव शरीर आज बिरसा मुंडा एयरपोर्ट, रांची लाया गया। यहां राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार एवं माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पुष्पचक्र अर्पित कर वीर सपूत को नमन किया। इस दौरान उपस्थित जनसमूह की आंखें नम थीं, लेकिन हर कोई शहादत पर गर्व महसूस कर रहा था।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईश्वर से वीर शहीद की आत्मा की शांति की कामना की और शोक संतप्त परिवार को इस दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि झारखंड का यह वीर बेटा पूरे देश को गौरवान्वित कर गया है।

ज्ञातव्य है कि अग्निवीर नीरज कुमार चौधरी देवघर जिले के मधुपुर प्रखंड अंतर्गत कजरा गांव के निवासी थे। वे सियाचिन में तैनाती के दौरान कर्तव्य निभाते हुए वीरगति को प्राप्त हुए।

शहीद के अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग एयरपोर्ट पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। राज्य के विभिन्न हिस्सों में भी लोगों ने मोमबत्तियां जलाकर व दो मिनट का मौन रखकर इस वीर सपूत को नमन किया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें