---Advertisement---

ईडी की कार्रवाई को लेकर राज्यपाल का बड़ा बयान, कहा- आज नहीं तो कल सीएम हेमंत सोरने को देना होगा जवाब

On: January 29, 2024 11:10 AM
---Advertisement---

झारखण्ड वार्ता न्यूज

रांची/डेस्क :– सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ ईडी की कार्रवाई को लेकर झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने बयान दिया है, राज्यपाल ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज जवाब नहीं दे रहे हैं तो उन्हें कल इसका जवाब देना होगा. कानून सबके लिए बराबर है और सबको कानून का पालन करना चाहिए. गवर्नर ने कहा कि राज्य में चल रही सभी राजनीतिक गतिविधियों पर हमारी नजर है और इसको लेकर जो भी नियम संगत कार्रवाई होगी वह किया जाएगा.

ईडी कर रही नियम सम्मत कार्रवाई’:

राज्यपाल ने यह भी कहा कि हम ईडी की कार्रवाई के बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानते. क्योंकि ईडी नियम सम्मत कार्रवाई कर रही है और उसके लिए उनके अधिकारी अधिकृत हैं. यह हमारा काम नहीं है कि हम ईडी की कार्रवाई पर नजर रखें या वह क्या कर रही है, उसके बारे में हम जाने.

राज्य की कानून व्यवस्था लचर ‘

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने ये जरूर कहा कि राज्य में विधि व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब है और इसे लेकर कई बार चिंता जाहिर की गई है. राज्यपाल ने कहा कि हमने इस बात को लेकर के कई बार कहा भी है कि राज्य में कानून व्यवस्था संतोषजनक नहीं है. राज्यपाल ने कहा कि राज्य के कस्टोडियन के तौर पर हमारी नजर राजनीतिक घटनाक्रम पर है और इसको लेकर जो भी विधि सम्मत कार्रवाई करनी होगी हम करेंगे.

झामुमो के विरोध पर क्या कहा…

वहीं राज्य में ईडी की कार्रवाई के खिलाफ जेएमएम के विरोध पर झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि ईडी का अपना कर्तव्य है और मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि पार्टी को इस प्रकार की कार्रवाई में शामिल नहीं होना चाहिए. इससे दोनों पार्टियों के बीच अनावश्यक तनाव पैदा हो रहा है. इसकी आवश्यकता नहीं है. राज्यपाल ने कहा कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है. हमें ऐसी स्थिति नहीं बनानी चाहिए कि हम कानून से ऊपर हो जाएं.

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

रांची से लापता दो मासूम बच्चों का मामला बना रहस्य, 10 दिन बाद भी नहीं मिला कोई सुराग; पुलिस ने घोषित किया 2 लाख का इनाम

मेघा डेयरी संयंत्र मानगो से सरायकेला हुआ स्थानांतरित बालीगुमा सुखना बस्ती के लोगों सपना टूटा

झारखंड में कड़ाके की ठंड जारी, मैक्लुस्कीगंज का तापमान पहुंचा -1°C, 13 जिलों के लिए येलो अलर्ट

झारखंड: अनियंत्रित बोलेरो ने पिकनिक मना रहे लोगों को रौंदा, 10 घायल; गुस्साई भीड़ ने फूंक दी गाड़ी

मनरेगा को पुनः बहाल करने के लिए जिला कांग्रेस का अम्बेडकर के प्रतिमा के समक्ष धरना व उपवास कार्यक्रम आयोजित

युवा कांग्रेसियों में जोश फूंकने पहुंची यूथ कांग्रेस झारखंड प्रभारी नवनीत कौर,बोली पंजाब से..!