गढ़वा: भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रितेश चौबे ने झामुमो सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि झारखंड, विशेषकर गढ़वा जिले में गरीब जनता के लिए केंद्र सरकार द्वारा भेजा गया अनाज खुलेआम लूटा जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही गरीबों के लिए अन्न योजना का लाभ गरीबों तक नहीं पहुंच रहा है, क्योंकि झामुमो सरकार के संरक्षण में भ्रष्ट अधिकारियों द्वारा यह अनाज लूटा जा रहा है।
रितेश चौबे ने कहा कि गढ़वा जिले के मेराल से लेकर केतार तक करोड़ों रुपए का अनाज घोटाला हुआ है। यह स्पष्ट संकेत देता है कि इतनी बड़ी लूट बिना सरकार के संरक्षण के संभव नहीं हो सकती। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की कि मामले को गंभीरता से लेकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, और जिले के सभी प्रखंडों में अनाज घोटाले की गहन जांच कराई जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि जांच यह स्पष्ट करे कि घोटाले की जड़ कहां तक फैली हुई है। यदि हेमंत सोरेन की सरकार वास्तव में गरीबों के हित में काम कर रही है, तो उसे इस मामले में सीबीआई जांच कराने से परहेज नहीं करना चाहिए।
रितेश चौबे ने यह भी आरोप लगाया कि गढ़वा जिले में हो रहे इस घोटाले पर राज्य सरकार और सत्ता में बैठे मंत्री मौन हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि हेमंत सरकार गरीब विरोधी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गरीबों के उत्थान के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, लेकिन झारखंड में हेमंत सरकार उन योजनाओं को पलीता लगाने का काम कर रही है।
अंत में उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समय रहते जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो भाजपा गरीब जनता के हित में बड़ा आंदोलन करेगी।
‘गढ़वा में सरकारी संरक्षण में करोड़ों का अनाज घोटाला’ भाजपा ने की CBI जांच की मांग














