सागर मिश्रा
गुमला: ग्राम पंचायत सुरसांग के बिरकेरा में ग्राम पंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें पंचायत की सारी योजनाओं को आवश्यकता के अनुसार जनता ने बैठक में लिखवाया। जिसमे दीदी बाड़ी, नाली, पथ निर्माण, कुंआ, मनरेगा के काम और भी पंचायत के गांवो की कमियों को लिखा गया जिसके द्वारा पंचायत का विकास हो।

साथ ही साथ गांधी जयंती के उपलक्ष्य में बिरकेरा सरस्वती शिशु मंदिर से रोड तक सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें सुरसांग के मुखिया सुचिता एक्का ने कहा कि हमें अपने आस पास हमेशा साफ सफाई रखना चाहिए ताकि बीमारी हम से दूर रहे।
