अजीत कुमार रंजन
बिशुनपुरा(गढ़वा):- बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय के ग्राम पतिहारी में कब्रिस्तान का घेराबंदी एवं सुंदरीकरण योजना को लेकर मदरसा के मैदान में पतिहारी पंचायत मुखिया रब्या फिरदोसी की अध्यक्षता में ग्रामसभा का हुआ आयोजन किया। योजना को लेकर ग्रामसभा मे अध्यक्ष तथा सचिव का किया गया चयन। जहां ग्रामसभा में अध्यक्ष पद के लिए अफजल अंसारी तथा रजु अंसारी एवं सचिव पद के लिए महफूज अंसारी तथा मिन्नत हुसैन को चयन किया गया। जिसको लेकर ग्रामीणों द्वारा जनसंख्या के अनुसार वोटिंग किया गया। जिसमे अध्यक्ष अफजल अंसारी एवम सचिव पद के महफूज अंसारी को 476 ग्रामीणों का समर्थन मिला। वही दूसरे अध्यक्ष पद के लिए रजु अंसारी एवम सचिव पद के लिए मिन्नत हुसैन को 246 ग्रामीणों का समर्थन मिला। जिसके बाद बीडीओ हीरक मन्ना केरकेटा द्वारा अफजल अंसारी को अध्यक्ष पद एवम महफूज अंसारी को सचिव पद के लिए जीत की घोषणा की गयी। इस मौके पर पंचायत सचिव जगदीस राम, एएसआई ज्वाला सिंह, मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना अंसारी, हसन अंसारी, मन्नान अंसारी, शेखावत अंसारी, जाकिर हुसैन, गनपत अली, सदाकत अंसारी, सकीम अंसारी, आसमा बीबी, हलीम बीबी, रिजवाना बीबी, सफीना बीबी, जाहिद अंसारी सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।