---Advertisement---

बिहार चुनाव में मिली करारी हार पर राजद और कांग्रेस में घमासान,महागठबंधन तार तार

On: November 29, 2025 8:37 AM
---Advertisement---

पटना:बिहार चुनाव में मिली करारी हार के बाद फिर से एक बार महागठबंधन की एकता तार तार होती नजर आ रही है।एक ओर कांग्रेस अपनी हार का कारण रजत के साथ तालमेल बता रही है और दूसरी ओर राष्ट्रीय जनता दल अपनी हार का कारण कांग्रेस के साथ तालमेल को बताने से भी पीछे नहीं है रही है। इसी बीच कांग्रेस की हार समीक्षा बैठक में जब यह बात उठी की राजद के साथ गठबंधन की हार का कारण है अब राजद से अलग चुनाव लड़ना चाहिए। इस बात की खबर लगते ही राष्ट्रीय जनता दल ने भी इस पर प्रतिक्रिया देने में देर नहीं की। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने कहा अगर कांग्रेस अलग चुनाव लड़ना चाहती है तो उसे मुबारक।

हार के बाद कांग्रेस आलाकमान ने दिल्ली में मंथन किया. इस मंथन के बाद सियासी कॉरिडोर में कांग्रेस और आरजेडी के गठबंधन के भविष्य पर चर्चा होने लगी है। इस बीच बिहार आरजेडी के चीफ मंगनी लाल मंडल का बड़ा बयान सामने आया है.
उन्होंने दावा किया कि पार्टी के वर्कर गठबंधन के पक्ष में नहीं थे. तेजस्वी यादव और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने कहा कि सबके साथ मिलकर चुनाव लड़ना चाहिए.

तेजस्वी यादव ने बड़ा दिल दिखाया- मंगनी लाल

एबीपी लाइव से बातचीत में मंगनी लाल मंडल ने कहा, “तेजस्वी जी ने बड़ा दिल दिखाया. आपको (कांग्रेस) 61 सीटें दीं. कांग्रेस अड़ गई. चुनाव में जगह-जगह हमारे अधिकृत उम्मीदवार थे, उसके खिलाफ उम्मीदवार खड़ा कर दिया.” उन्होंने कहा कि अगर उन्होंने (कांग्रेस) अलग रहने का फैसला किया है तो अच्छा है. हम उसका स्वागत करते हैं, अलग रहकर चुनाव लड़ें. जो लड़ेगा उसको उसकी ताकत का पता चल जाएगा.

हार का एक कारण कांग्रेस भी है- मंगली लाल

क्या आपको लगता है कि महागठबंधन की जो करारी हार हुई है, उसका कारण कांग्रेस है, इस सवाल के जवाब में आरजेडी नेता ने कहा, “कांग्रेस भी एक कारण है. महागठबंधन का जो निर्णय हुआ उस पर हमें पछतावा नहीं है. कांग्रेस को पछतावा है. कांग्रेस अब कहती है कि अकेले लड़ेंगे तो कांग्रेस को मुबारक है. हमारी पार्टी ने इस पर कोई निर्णय नहीं लिया है.”

कांग्रेस को 19, आरजेडी को मिलीं 25 सीटें

गौरतलब है कि बिहार चुनाव में कांग्रेस ने 61 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. नतीजों में पार्टी को 19 सीटें मिलीं. आरजेडी ने बिहार की कुल 143 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे. नतीजों में आरजेडी को 25 सीटें ही मिलीं. महागठबंधन को बिहार में एनडीए ने तगड़ा झटका दिया. महागठबंधन में शामिल वीआईपी तो खाता भी नहीं खोल पाई. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार राम चुनाव हार गए.

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now