हजारीबाग:स्थानीय बड़ा अखाड़ा के मैदान में अंतर्राष्ट्रीय विश्व हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल, राष्ट्रीय छात्र परिषद् हजारीबाग विभाग के द्वारा दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर अष्टमी के दिन भव्य डांडिया एवं माता का जागरण का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी तैयारी बहुत ही जोर-सोर से की जा रही है।
आयोजक के द्वारा बताया गया कि अष्टमी के दिन में कन्या पूजन, उसके बाद शस्त्र पूजन का भी आयोजन किया जा रहा है। वहीं संध्या 5 बजे से डांडिया प्रतियोगिता व रात 10 बजे से माता रानी का भव्य जगराता का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही जगराता के उपरांत महाप्रसाद का भी वितरण किया जाएगा। हजारीबाग विभाग के द्वारा यह भी बताया गया कि यह पहली बार है कि इतना बड़ा आयोजन हजारीबाग में किया जा रहा है, जिसकी व्यापक तैयारियां की जा रही है, जो बिलकुल निशुल्क होगा। डांडिया के आयोजन व उद्घाटन में अंतर्राष्ट्रीय विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया भी ऑन लाइन रह कर लोगों का अभिवादन करेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने में गौरव मद्धेशिया, दीपक शंकर एवं बहुत सारे लोग लगे हुए हैं।