---Advertisement---

संस्कार भारती एवं तुलसी भवन के संयुक्त तत्वावधान में श्रीकृष्ण बालरुप सज्जा का भव्य दर्शन

On: August 23, 2025 9:59 PM
---Advertisement---

श्रीकृष्ण बालरूप सज्जा स्पर्धा – 2025

जमशेदपुर:संस्कार भारती एवं तुलसी भवन के संयुक्त तत्वावधान में श्रीकृष्ण बालरुप सज्जा का भव्य दर्शन हुआ l

साहित्य, ललितकला एवं रंगमंच को समर्पित अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती जमशेदपुर महानगर इकाई और नगर की साहित्यिक संस्था सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन/तुलसी भवन के संयुक्त तत्वावधान में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भारतीय सभ्यता, संस्कृति और दर्शन को समर्पित आज 23 अगस्त 2025 को 02 वर्ष से 04 वर्ष ग्रुप A तथा 05 वर्ष से 07 आयु वर्ग ग्रुप B के बाल- बालिकाओं के लिये “श्रीकृष्ण बालरुप सज्जा” प्रतियोगिता का भव्य और आलौकिक आयोजन किया गया |

प्रत्येक प्रतिभागी को मंच पर प्रस्तुति के लिए अधिकतम 1 मिनट का समय दिया गया| भारतीय संस्कृति के उत्कृष्ट मूल्यों की प्रतिष्ठा दृष्टि से श्री कृष्ण बालरूप सज्जा प्रतियोगिता प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर बड़े ही हर्सोल्लास से संस्कार भारती की सभी इकाईयों में मनाई जाती है|

संस्कार भारती जमशेदपुर के आयाम ‘तरुण प्रभा’ के अंतर्गत डी. ए. वी. NIT के शिक्षक श्री नीलांजन चौधरी की देखरेख में संस्कार भारती ध्येय गीत का एवं सरस्वती शिशु विद्या मंदिर शास्त्रीनगर के विद्यार्थियों के शंख वादन से श्रीबालकृष्ण रूप में आये प्रतिभागियों के स्वागत से विधिवत आरती से कार्यक्रम का उदघाटन हुआ

मुख्य अतिथि श्री शिवशंकर सिंह के आशीर्वचन से प्रतिभागी लाभांवित हुए। स्वागत वक्तव्य अध्यक्ष डॉ. रागिनी भूषण ने कहा – योगीराज कृष्ण के लोक रंजन का दर्शन इस प्रकार के अनुष्ठान में होना सौभाग्य की बात है | तुलसी भवन के उपाध्यक्ष श्री रामनंदन प्रसाद, डॉ. मुदिता चंद्रा, श्रीमती शकुंतला पाठक, श्रीमती संहिता राणा मिश्रा श्री संतोष कुमार एवं इकाई के सभी माननीय सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा | जबकि मंच संचालन द्वय सुश्री पूनम महानंद एवं श्रीमती अरुणा झा किया |

इस स्पर्धा में निर्धारित आयु वर्ग के करीब 149 बाल गोपालों ने भाव-भंगिमाओं से उपस्थित सुधीजनों को श्रद्धा- भक्ति में आत्मविभोर कर दिया |

संस्कार भारती जमशेदपुर इकाई की सदस्या (संगीत विद) सुश्री नुपुर गोस्वामी ने अपने सुमधुर स्वर में कृष्ण भजन, नृत्य विधा प्रमुख श्रीमती सुधा सिंह दीप’ की शिष्याओं ने रास और कृष्ण भजन पर मनमोहक नृत्यों की प्रस्तुति, तरुण प्रभा संयोजक श्री राजेन्द्र साह `राज ने श्रीकृष्ण जी के 108 नामों को गीतबद्ध किया एवं सदस्य श्री नीलाम्बर चौधरी जी कृष्ण भजन प्रस्तुत कर सभागार को संगीतमय बनाकर अपनी संस्कृति संवर्धन में आहुति दी|

तुलसी भवन साहित्य समिति से श्रीमती वीणा पांडेय एवं सभी महिला साहित्यकार की उपस्थिति सराहनीय रही।

निर्णायक मंडली में श्रीमती अनिता सिंह (प्रांतीय नाट्य विधा सहसंयोजक) एवं श्री प्रसन्न वादन मेहता (तुलसी भवन के वरीय सदस्य एवं संघ के सक्रीय कार्यकर्ता ) के अनुसार :-

वर्ग A (2 से 4 वर्ष) में

प्रथम – कृतिका ओझा

द्वितीय – अनुश्री दास (KPS कदमा)

तृतीय- मोहित सेठी (श्रीकृष्णा पब्लिक स्कूल)

प्रोत्साहन – शिवांशी उपाध्याय (गुलमोहर हाई स्कूल)

वर्ग B (5 से 7 वर्ष) में

प्रथम- शिवांजली सिन्हा (KPS कदमा)

द्वितीय- अथर्व पाठक (शिक्षा निकेतन स्कूल)

तृतीय- तृषा शर्मा (मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल)

प्रोत्साहन- मयूर साधुखन(SDSM स्कूल फॉर एक्सिलेंस)

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

बीडीओ को रौंदने की कोशिश पर सियासत गर्म: हेमंत सरकार पर बाबूलाल मरांडी का तीखा प्रहार, बोले- झारखंड में ईमानदारी की सजा मौत

झारखंड में निजी शिक्षण संस्थानों की मनमानी फीस पर लगेगी लगाम, राज्यपाल ने ‌व्यावसायिक शिक्षण शुल्क विनियमन विधेयक को दी मंजूरी

पलामू: पुलिस को बड़ी सफलता, गढ़वा से बरामद हुआ बीडीओ पर हमले में इस्तेमाल ट्रैक्टर

झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य सरकार पर लगाया 50 हजार रुपये का जुर्माना, जानें पूरा मामला

8 आतंकियों ने चार शहरों में सीरियल ब्लास्ट का बनाया था प्लान, जांच में बड़ा खुलासा

अलकायदा गुजरात आतंकी साजिश मामले में NIA की 5 राज्यों में छापेमारी, कई डिजिटल डिवाइस और आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त