जमशेदपुर:आस्था और महा विश्वास के महापर्व छठ पूजा का आयोजन श्री श्री राम मंदिर प्रबंधन समिति मकदमपुर जमशेदपुर ने श्री राम सरोवर में भव्य रूप से किया इस शुभ अवसर पर सैकड़ों की संख्या में छठ व्रती तथा हजारों की संख्या में श्रद्धालु सूर्य के उपासना तथा संध्या अर्घ्य दिया।

इस अवसर पर श्री राम मंदिर मकदमपुर के श्री राम सरोवर छठ घाट के प्रांगण में साउथ प्वाइंट स्कूल एवं एस. बी. एम. उच्च विद्यालय के संस्थापक एवं चेयरमैन श्री शिव प्रकाश शर्मा जी ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया ।

मुख्य अतिथि का स्वागत श्री राम मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री जनार्दन सिंह, मंदिर समिति के कार्यकारी अध्यक्ष एवं झारखंड प्रांत बजरंगदल सह संयोजक श्री जनार्दन पांडेय ने अंग वस्त्र से उनका स्वागत किया।

इस अवसर पर मंदिर समिति के संरक्षक हरि प्रसाद शुक्ल, राजेश शर्मा, सचिव शंभूनाथ दुबे जी, रविन्द्र पाण्डेय, मंगल मांझी जी छठ पूजा पर अपना विचार रखा।
इस शुभ अवसर पर कन्हैया पाण्डेय, भारत प्रसाद, ज्ञान सिंह, अरुण सिंह, प्रवीण सिंह अरविंद ओझा इत्यादि हजारों श्रद्धालु उपस्थित हुए।
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में इस प्रांगण में निर्माणाधीन सूर्य मंदिर के लिए हर प्रकार के सहयोग देने का आश्वासन दिया तथा सभी छठ व्रतियों को शुभकामनाएं दीं और आशीर्वाद लिया।







