---Advertisement---

डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल, सिल्ली में “Run for DAV 2025” का भव्य आयोजन

On: October 13, 2025 8:52 AM
---Advertisement---

सिल्ली :- डी.ए.वी. महात्मा आनंद स्वामी पब्लिक स्कूल सिल्ली में रविवार के दिन “Run for DAV 2025” कार्यक्रम का भव्य आयोजन उत्साह और जोश के साथ किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं शिक्षकों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता, टीम भावना और शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देना था। RUN for DAV का दौड़ झारखंड मोड़ सिल्ली से मुरी तक के लिए आयोजित किया गया था, जिसमें विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुश्री बी. शरण ने हरी झंडी दिखाकर रन की शुरुआत की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ शिक्षाविद् एवं पूर्व प्रधानाध्यापक मोतीलाल प्रसाद तथा डी.ए.वी. सिल्ली के एल.एम.सी. सदस्य प्रवीण अग्रवाल उपस्थित रहे। प्रधानाध्यापिका सुश्री बी. शरण ने सभी प्रतिभागियों को स्वास्थ्यपूर्ण जीवनशैली अपनाने और खेलों के माध्यम से अनुशासन व आत्मविश्वास बढ़ाने का संदेश दिया। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु शिक्षकों एवं सहयोगियों के प्रयासों की सराहना की। पूरा वातावरण जोश, ऊर्जा और एकता की भावना से भर उठा। प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह और अनुशासन के साथ दौड़ में हिस्सा लिया। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें विद्यालय परिवार ने यह संकल्प लिया कि आगे भी ऐसे आयोजन निरंतर होते रहेंगे ताकि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जा सके। इस कार्यक्रम के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका खेल शिक्षक श्री विजय मंडल, विद्यालय के समन्वयक श्री शशांक शेखर,आर्ट क्लब प्रमुख प्रणेश मिश्रा, शिक्षक विकास कुमार दुबे, मुकेश साहू ,एस. एन. मुखर्जी,एस के दत्ता, शिक्षिका ज्योति सिंह, नैना कांदू, शुभांगी,ज्योति कुमारी, विद्यालय के प्रमुख कर्मचारी सुमित कुमार,अनूप मुखर्जी, रतन कुमार,सुबोध कुमार,उमा कुमारी,संचिता देवी सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस कार्यक्रम को सुरक्षित तथा सफल बनाने में मुरी ओ. पी. इंचार्ज एवं कर्मचारीगण तथा ट्रैफिक पुलिस की अहम भूमिका रही जिसके लिए पूरा विद्यालय परिवार धन्यवाद ज्ञापित करता है।

Dinesh Banerjee

मेरा नाम दिनेश रंजन बनर्जी है। मैं पिछले 10 साल से पत्रकारिकता कर रहा हूं। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता में "प्रतिनिधि" के पद पर कार्यरत हूँ। तथ्यपूर्ण और निष्पक्ष पत्रकारिता करना मेरा उद्देश्य है।सरल और प्रभावी भाषा में खबरें प्रस्तुत करना मेरी सबसे बड़ी ताकत है। हमेशा सत्य और प्रमाणित जानकारी को पाठकों तक पहुँचाने की कोशिश करता हूँ। नई घटनाओं और मुद्दों को गहराई से समझकर निष्पक्ष रूप से प्रस्तुत करना मुझे पसंद है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाना मेरा संकल्प है।

Join WhatsApp

Join Now