---Advertisement---

एमके इंटरनेशनल स्कूल में नए सत्र 2025-26 का भव्य शुभारंभ

On: March 22, 2025 2:05 AM
---Advertisement---

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– शहर के जंगीपुर स्टेशन रोड स्थित एमके इंटरनेशनल स्कूल में शैक्षणिक सत्र 2025-26 का सत्रारंभ शुक्रवार से शुरू हो गया। इस अवसर पर विद्यालय में एक भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों, शिक्षकों और विद्यालय प्रबंधन ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की शुभारंभ विद्यालय के अध्यक्ष डॉ. अभिमन्यु कुमार सिंह उर्फ सोनू, प्रिंसिपल डॉ. राय रोज ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर किया। इस अवसर पर डॉ. अभिमन्यु कुमार सिंह ने अपने प्रेरक संबोधन में छात्रों को मेहनत, अनुशासन और सकारात्मक सोच का संदेश दिया।

उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल किताबों तक सीमित नहीं होती, बल्कि यह व्यक्तित्व निर्माण और आत्मनिर्भरता का आधार भी होती है। अनुशासन, परिश्रम और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें, सफलता आपके कदम चूमेगी। श्री सिंह ने कहा कि सही दिशा में किया गया प्रयास हमेशा उज्ज्वल भविष्य की नींव रखता है।

नए सत्र के स्वागत में कक्षा 10 के छात्र-छात्राओं ने संगीतमय स्वागत गीत प्रस्तुत किया, जबकि कक्षा 7 की छात्राओं ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

प्रिंसिपल ने मोबाइल की लत से बचने की दी सलाह

विद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. राय रोज ने अपने संबोधन में बच्चों को मोबाइल फोन से दूरी बनाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि मोबाइल का अत्यधिक उपयोग बच्चों के बौद्धिक विकास में बाधा डाल सकता है, इसलिए शिक्षा और रचनात्मक गतिविधियों पर अधिक ध्यान देना चाहिए।

नए विद्यार्थियों का गर्मजोशी से स्वागत

इस वर्ष नए प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों का विशेष सम्मान किया गया। विद्यालय के अध्यक्ष एवं प्रिंसिपल ने नए छात्रों का तिलक और आरती उतारकर स्वागत किया और उन्हें मिठाइयां व चॉकलेट वितरित कीं। इसके बाद, बच्चों के लिए रोचक खेल गतिविधियों का भी आयोजन किया गया। समारोह के अंत में प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर अमृता सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया। उन्होंने विद्यालय परिवार को एक नए और सफल शैक्षणिक सत्र की शुभकामनाएं दीं।

मैनेजर रविन्द्र नाथ शर्मा,सौरभ यादव,विजय कुमार गुप्ता,सुनील यादव,जितेंद्र यादव,अत्याशय,खुशबू प्रजापति,कुमारी मंगला पाल, अंतिमा यादव,कुमारी कंचन गुप्ता,हरेंद्र यादव, प्रिया चौबे, रीता जायसवाल,रेणुका कुमारी,सविता कुमारी,काजल तिवारी,राजेश घोष,पूजा गुप्ता,खुशबू कुमारी,ठाकुर अनिल सिंह,संजय चौधरी,सिमरन कुमारी,प्रीति कुमारी व शिवम सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now