जमशेदपुर:पतंजलि योग समिति पूर्वी सिंहभूम के तत्वावधान में बारीडीह विजया गार्डेन में सात दिवसीय समग्र योग विज्ञान शिविर का भव्य शुभारंभ किया गया।
शिविर का उद्घाटन विजया गार्डेन मिड टाउन दुर्गा पूजा कमेटी के सचिव संजय शर्मा, टाटा मोटर्स के उप महाप्रबंधक पंकज कुमार, पतंजलि योग समिति पूर्वी सिंहभूम के जिला प्रभारी कृष्ण कुमार, पतंजलि युवा भारत के जिला प्रभारी नरेंद्र कुमार, पतंजलि किसान सेवा समिति के जिला प्रभारी बिहारी लाल, पतंजलि वरिष्ठ योग शिक्षक शशि शेखर प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से गायत्री मंत्रोचार के साथ दीप प्रज्वलित कर किया।
शिविर का संचालन पतंजलि योग समिति पूर्वी सिंहभूम के जिला प्रभारी कृष्ण कुमार ने किया। उन्होंने योग, ध्यान, आसन, प्राणायाम आदि के समग्र स्वरूप को विस्तार से उद्धृत करते हुए विविध प्रकार के आसन प्राणायाम सिखाएं। सूर्य नमस्कार और यौगिक जॉगिंग से शुरुआत करते हुए नित्य प्रतिदिन किए जाने वाले यौगिक क्रियाकलापों को बहुत ही सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया।
उन्होंने मानव शरीर को अमूल्य बताते हुए कहा कि मानव जीवन दुर्लभ है और इसे पाने के लिए देवता भी तरसते हैं। ऐसे अमूल्य मानव शरीर को रोग ग्रस्त करके जीवन जीना मानव जीवन का तिरस्कार करना है। उन्होंने कहा कि इस दुर्लभ मानव जीवन को योग से उन्नत बनाते हुए पवित्र कार्य करना, देश और समाज के हित में लगाना ही हम सब का परम उद्देश्य होना चाहिए। योग से हम इन सभी उपलब्धियों को पा सकते हैं। शिविर का मुख्य आकर्षण रहा योग के साथ-साथ यज्ञ का आयोजन।
शिविर में प्रतिदिन जिला यज्ञ प्रभारी आशुतोष कुमार झा और पतंजलि जिला युवा प्रभारी नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में योग स्थल पर ही यज्ञ – हवन किया जा रहा है इससे योग स्थल के पवित्रता और दिव्यता में वृद्धि हो रही है।
पतंजलि किसान सेवा समिति पूर्वी सिंहभूम के जिला प्रभारी बिहारी लाल ने बताया कि 8 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक पूरे झारखंड में एक साथ सात दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में पूर्वी सिंहभूम के शहरी क्षेत्र में विजया गार्डन, ग्रामीण क्षेत्र में बहरागोड़ा, चाकुलिया और पोटका में सात दिवसीय निःशुल्क योग शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में सैकड़ो की संख्या में लोग रोगानुसार योग का लाभ उठा रहे हैं। शिविर में वरिष्ठ योग शिक्षक उमापति लाल दास, अतुल चंद्र गोराई, शिवप्रसाद सिंह, गनौरी प्रसाद, युवा योग शिक्षक दीपक कुमार, मनोज श्रीवास्तव, अशोक शर्मा, निखिल कुमार, सीताराम ओझा, परमेश्वर शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही।