---Advertisement---

सामुदायिक उच्च विद्यालय, बारीगोड़ा में तीन दिवसीय योग शिविर का भव्य शुभारंभ

On: May 12, 2025 6:13 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर: सामुदायिक उच्च विद्यालय, बारीगोड़ा में तीन दिवसीय पतंजलि सर्व रोग निवारक योग शिविर का भव्य शुभारंभ वैदिक प्रार्थना मंत्रों के सस्वर उच्चारण और पवित्र तुलसी के पौधे में जल समर्पित कर किया गया।

उद्घाटन समारोह में विद्यालय के प्रभारी शिक्षक अरविंद कुमार श्रीवास्तव, पूर्व वरीय शिक्षक लाल मणि सिंह, पतंजलि जिला महासचिव मनोज श्रीवास्तव, पतंजलि सोशल मीडिया के जिला प्रभारी नरेंद्र कुमार, महिला मुख्य योग शिक्षिका कमला वस्ताकोटि, पतंजलि जिला यज्ञ प्रभारी सह कोषाध्यक्ष आशुतोष कुमार झा, पतंजलि वरिष्ठ योग शिक्षक शिवप्रसाद सिंह एवं पतंजलि योगा स्पोर्ट्स फेडरेशन के जज अजय वर्मा की दिव्य उपस्थिति रही।

शिविर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस प्रोटोकॉल, सूर्य नमस्कार और विभिन्न रोगों के निदान में सहयोगी आसनों का भरपूर अभ्यास कराया गया। शिविर का नेतृत्व कर रहे पतंजलि सोशल मीडिया जिला प्रभारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि आज के समय में चपरासी से लेकर प्रधानमंत्री तक योग सर्वजन की नितांत आवश्यकता बन गई है। हम चाहे किसी भी प्रोफेशन में हो, चाहे हम विद्यार्थी हो या गृहिणी, शिक्षक हो या किसान, मजदूर हो या अफसर, योग हर व्यक्ति के जीवन में निखार लाता है। इसलिए हम सभी को अपने व्यस्ततम समय में से समय निकालकर योग करना ही चाहिए।

शिविर में साधकों को तुलसी और गिलोय जैसे औषधीय पौधों के उपयोग के बारे में भी बताया गया। विद्यालय के प्रभारी शिक्षक अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने बताया की ग्रीष्म अवकाश में आयोजित इस तीन दिवसीय शिविर में न केवल विद्यालय के बच्चे बल्कि उनके अभिभावक और शिक्षक भी भाग ले रहे हैं। इससे सभी को शारीरिक मानसिक और आध्यात्मिक लाभ प्राप्त होगा।

शिविर में वरीय शिक्षक रमाशंकर सिंह, धर्मेंद्र कुमार सिंह, इंदु कुमारी, एम.एन. पिंगुआ, सीमा कुमारी, रेणु कुमारी, रत्ना कुमारी, अंजू कुमारी, पूनम कुमारी, सुबोध सिन्हा, गणेश मांझी, सालो माझी एवं अन्य की गरिमामयी उपस्थिति रही।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now