बिशुनपुरा ꫰ अजीत कुमार रंजन
बिशुनपुरा(गढ़वा):- बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय के महुली बांकी नदी समीप हरबसवा महादेव मंदिर समिती के द्वारा आज नागपंचमी के शुभ अवसर पर महुली से भव्य कलश यात्रा मंदिर समिति के अध्यक्ष नन्दलाल चंद्रवंशी के अध्यक्षता में किया गया। वही महुली हरबसवा शिव मंदिर से गाजे-बाजे के साथ भक्तिमय गानों से पुरे धूम-धाम से कलश यात्रा महुली खुर्द, महुली कला, अमहर खास, कोचेया होते हुये बांकी एवं सुखड़ा नदी के संगम से जल उठाकर वापस हरबसवा शिव मंदिर में सैकड़ों श्रद्धालुओ ने भगवान शिव पर जलाभिषेक किया। जिसके बाद 24 घंटे का ‘जय सिया राम,जय सिया राम’ का अखंड कीर्तन किया जाएगा।
वहीं मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष नन्दलाल चंद्रवंशी, सचिव राधेश्याम पाण्डेय, कोषाध्यक्ष सूर्यमनी दुबे, महासचिव सह युवा समाजसेवी जितेंद्र दीक्षित, समिति के सदस्य रामरेस चंद्रवंशी, विनायक दुबे, सुनील पाण्डेय, शारदा पाण्डेय, उमाकांत पाण्डेय, राम बरत भुईया, राम स्वरुप मेहता, वार्ड सदस्य अनिरुद्ध चंद्रवंशी, राम बिचार पासवान आदि सैकड़ो लोग उपस्थित थे l