ख़बर को शेयर करें।

निरंजन प्रसाद

लातेहार: गारु प्रखंड के बारेसाढ़ साईक्लब बस स्टैंड व बारेसाढ़ जय भवानी क्लब बाजार में इस वर्ष दुर्गा पूजा की सप्तमी के शुभ अवसर पर भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। यह धार्मिक यात्रा माता दुर्गा की पूजा के उपलक्ष्य में आयोजित की जाती है, जो न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि समाज को एकजुट करने का माध्यम भी है।

यात्रा की शुरुआत प्रातः काल टेटूक पवित्र नदी से जल भरकर बारेसाढ़ बजार मे जलार्पण किया गया। वही बारेसाढ़ बस स्टैंड के श्रद्धालु चापा चुवा से जलार्पण किए। दो अलग अलग जगह से जलार्पण किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। महिलाएं और पुरुष, पारंपरिक वेशभूषा में सजे-धजे, सिर पर कलश लेकर पूरे गांव से होकर मंदिर की ओर बढ़े। यात्रा के दौरान मंगल गीतों और देवी के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।


कलश यात्रा का मुख्य उद्देश्य गांव में सुख-समृद्धि और शांति की कामना करना है। इसके साथ ही यह कार्यक्रम गांव के युवाओं और बुजुर्गों को एक साथ लाने का एक महत्वपूर्ण अवसर भी बनता है।

बारेसाढ़ बाजार व बारेसाढ़ बस स्टैंड में इस तरह का आयोजन हर साल विशेष भक्ति और उल्लास के साथ किया जाता है। स्थानीय लोग इसे अपनी धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर के रूप में देखते हैं और इस मौके पर गांव में एकजुटता और आपसी भाईचारे का संदेश भी फैलता है।