---Advertisement---

बिशुनपुरा: श्री विष्णु मंदिर के 19वें वार्षिकोत्सव पर निकाली भव्य कलश यात्रा

On: March 5, 2025 10:44 AM
---Advertisement---

अजीत कुमार रंजन

बिशुनपुरा(गढ़वा): बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय के पोखरा चौक स्थित श्री विष्णु मंदिर के 19वाँ वार्षिकोत्सव को लेकर 5 मार्च दिन बुधवार को भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। वहीं सर्वप्रथम भगवान विष्णु के पूजन करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में बड़े राजा राज राजेंद्र प्रताप देव ने फीता काटकर भगवान विष्णु के रथ को रवाना किया।

वहीं कलश यात्रा में हजारों महिलाओं पुरुष की भीड़ देखी गई। जिसमें श्रीमन नारायण नारायण से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया है। वहीं कलश यात्रा श्री विष्णु मंदिर परिसर से चलकर थाना भवन समीप बांकी नदी तट से जल उठाकर पुनः ब्लॉक मोड़, ग्रामीण बैंक मोड़, शंकर मोड़ मेन बाजार होते हुए, चकचक मोड़ (टेंपू स्टैंड), गांधी चौक होते हुए पुरानी बाजार शिव चबूतरा पर जल अर्पण करते हुए श्री विष्णु मंदिर परिसर शिव मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा जल अर्पण किया गया। वहीं बिशुनपुरा थाना प्रभारी राहुल सिंह द्वारा कलश यात्रा के दौरान जगह जगह पर महिला पुलिस तथा अन्य पुलिस बल की तैनाती की गई थी।

मौके पर झामुमो नेता मुक्तेश्वर पांडेय, जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, संजय गुप्ता, जिला परिषद् सदस्य शंभू चंद्रवंशी, ब्लॉक प्रमुख दीपा कुमारी, बिशुनपुरा पंचायत मुखिया प्रमिला देवी,बिशुनपुरा पंचायत मुखिया प्रतिनिधि प्रवीण यादव, पंचायत समिति सदस्य शांति देवी, भरदूल चंद्रवंशी, मंदिर के मुख्य पुजारी त्रिदीप मिश्रा, श्री विष्णु मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष नारायण शर्मा, सचिव गौरीशंकर प्रसाद, कोषाध्यक्ष ज्वाला प्रसाद, उपकोषाध्यक्ष ललन प्रसाद गुप्ता, प्रवक्ता अजय प्रसाद यादव, सूचना मंत्री सचिदानंद गुप्ता, संरक्षक श्यामलालप्रसाद गुप्ता, सदस्य शिवकुमार ठाकुर, नागेंद्र ठाकुर(छूनू), पृथ्वीनाथ पाल, समाजसेवी नवल किशोर गुप्ता, विश्व हिंदू परिषद अध्यक्ष सुरेंद्र यादव, भोलानाथ साहू, श्यामसुंदर राम, सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें