---Advertisement---

सिमडेगा: सावन के तीसरे सोमवार पर वेदव्यास से सरना मंदिर तक निकलेगी भव्य कावड़ यात्रा

On: July 26, 2024 1:33 PM
---Advertisement---

सिमडेगा: कांवरिया सेवा संघ सिमडेगा की बैठक संजय बडालिया की अध्यक्षता में गुरुवार संध्या रोहिल्ला गेस्ट हाउस में संपन्न हुई। बैठक में विचार विमर्श के पश्चात कांवरिया सेवा संघ सिमडेगा की नई कमिटी का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से संजय बडालिया अध्यक्ष, पवन जैन व सोनी वर्मा उपाध्यक्ष, सत्येंद्र रोहिल्ला सचिव, हरि सिंह व मुकेश कुमार बरणवाल उपसचिव, कृष्ण गुप्ता कोषाध्यक्ष, अमित अग्रवाल उपकोषाध्यक्ष तथा सभी सदस्यों को कार्यकारिणी के पद पर मनोनीत किया गया।

इसके पश्चात पवित्र सावन माह के तीसरी सोमवारी (5 अगस्त) को वेदव्यास उड़ीसा से सरना मंदिर सिमडेगा तक भव्य कांवड़ यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया। सभी कांवरियां कमिटी तथा अपनी सुविधानुसार वाहनों से 3 अगस्त को वेदव्यास पहुंचेंगे। जहां से जल उठाकर पैदल ही बाबा भोलेनाथ का जयकारा लगाते हुए 4 तारीख की संध्या कमिटी द्वारा टुकूपानी के समीप व्यवस्था किए गए जगह पर रुकेंगे। तत्पश्चात सोमवार की अहले सुबह सरना मंदिर स्थित महादेव के शिवलिंग पर जलाभिषेक करेंगे। इसके अलावा बैठक में आए विभिन्न प्रस्तावों पर भी विचार विमर्श किया गया।

वहीं संजय बडालिया ने सभी को संबोधित करते हुए बताया कि कांवरिया सेवा संघ बीते 24 वर्षों से जिले के शिवभक्त कांवड़ियों की सेवा करता आ रहा है। इस वर्ष कांवरिया सेवा संघ सिमडेगा अपना 25 वां वर्ष पूर्ण करेगा। इस सिल्वर जुबली के उपलक्ष्य पर कांवरियों की सुविधा के लिए कांवरिया नाइट का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है।  उन्होंने बड़ी संख्या में जिले वासियों से इस भव्य कांवड यात्रा में शामिल होने की अपील की है। मौके पर कृष्ण शर्मा, आनंद जायसवाल, सुमित गुप्ता, डब्बू शर्मा, अमित केसरी, मनोज अग्रवाल, अर्जुन केसरी, सूरज रजक, मुकेश, सोनू, मुन्ना शर्मा, गुलाब जैन सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now